प्रमोद महाजन के बेटे राहुल महाजन राजनीति से तो दूरी बनाए हुए हैं लेकिन इसके बावजूद भी वह सुर्खियों में बने रहते हैं. राहुल महाजन ने एक बार फिर से बिग बॉस के घर में एंट्री ली है. बता दें कि इससे पहले राहुल बतौर कंटेस्टेंट भी बिग बॉस में शामिल हो चुके हैं.
प्रमोद महाजन के बेटे राहुल महाजन राजनीति से तो दूरी बनाए हुए हैं लेकिन इसके बावजूद भी वह सुर्खियों में बने रहते हैं. राहुल महाजन ने एक बार फिर से बिग बॉस के घर में एंट्री ली है. बता दें कि इससे पहले राहुल बतौर कंटेस्टेंट भी बिग बॉस में शामिल हो चुके हैं.
राहुल महाजन अपने काम से ज्यादा पर्सनल लाइफ को लेकर खबरों में रहते हैं. राहुल ने 2006 में श्वेता से पहली शादी की थी लेकिन 2008 में उनका तलाक हो गया.
जिसके बाद राहुल ने 2010 में रियलिटी शो में स्वयंवर रचाया और डिंपी गांगुली से शादी की.
पर राहुल और डिंपी की यह शादी महज 5 साल चली और 2015 में दोनों अलग हो गए. डिंपी ने राहुल पर घरेलू हिंसा का आरोप लगाया था.
2018 में राहुल ने खुद से 18 साल छोटी कजाकिस्तानी मॉडल नताल्या के साथ शादी के बंधन में बंधे थे. राहुल महाजन की यह तीसरी शादी है. एक इंटरव्यू में बताया कि उनकी वाइफ रश्यिन हैं लेकिन वह हिंदू धर्म का पालन करती हैं.