सलमान खान की गर्लफ्रेंड लुलिया हैं बेहद खूबसूरत

लुलिया को भारत में लोग सलमान खान की गर्लफ्रेंड के तौर पर जानते हैं. लुलिया का जन्म रोम के लासी में हुआ लेकिन आज सलमान खान की वजह से ही लुलिया भारत में रह रही हैं. आइए जानते हैं लुलिया की पूरी जानकारी.

1 /10

लुलिया रोम के लासी की रहने वाली हैं. महज 15 साल की उम्र में अपने खर्चे खुद उठाने के लिए लुलिया ने टीवी प्रेसेंटर बन गई.

2 /10

टीवी प्रेसेंटर के साथ ही लुलिया मॉडलिंग भी करने लगीं. 

3 /10

लुलिया को टीवी प्रेसेंटर के रूप में कई सारे अवॉर्ड भी मिले. लुलिया ने ‘देंसेज़ पेंत्रू टीवी शो’ से अपने करियर की शुरुआत की.

4 /10

लुलिया को खेल से बहुत लगाव है और इसी वजह से वह स्कूल समय से ही वॉलीबॉल, टेनिस, बास्केटबाल खेला करती थीं.

5 /10

लुलिया और सलमान खान की पहली मुलाकात 2010 में शुरू हुई. जब सलमान ‘एक था टाइगर’ की शूटिंग के लिए डबलिन गए थे, वहीं उनकी मुलाकात लुलिया से हुई थी.

6 /10

कटरीना और सलमान के ब्रेकअप के बाद लुलिया सलमान की जिंदगी में आईं.

7 /10

लुलिया को पहली बार अमेरिकी फिल्म बनराकू में काम करने को मिला जो 2006 में रिलीज हुई. जिसके बाद उन्होंने कुछ रोम कॉमेडी फिल्म में भी काम किया.

8 /10

2014 में लुलिया ने बॉलीवुड फिल्म ओ तेरी से अपनी शुरुआत की. फिल्म में लुलिया का एक आइटम सांग था.

9 /10

लुलिया एक प्रेसेंटर, एडिटर, प्रोडूसर, रिपोर्टर के रूप में भी काम कर चुकी हैं.  

10 /10

फिलहाल लॉकडाउन के बीच भी लुलिया और सलमान एक साथ रह रहे हैं.