पिछले काफी समय से अपने ब्रेकअप को लेकर सना खान सुर्खियों में हैं. प्यार में धोखा मिलने के बाद सना खान ने अपने फैंस के साथ सोशल मीडिया पर ब्रेकअप की बात बताई थी और कैसे उन्हें धोखा दिया गया ये बात भी साझा की.
पिछले काफी समय से सना खान अपने ब्रेकअप को लेकर खबरों में हैं. सना और ब्वॉयफ्रेंड मेल्विन काफी समय से एक-दूसरे को डेट कर रहे थे.
सना और उनके कोरियोग्राफर ब्वॉयफ्रेंड जमकर सोशल मीडिया पर एक-दूसरे के साथ तस्वीरें शेयर भी करते थे.
अचानक सना खान ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर कर अपनी ब्रेकअप की खबरेें बताई. जिससे जब चौंक गए.
ब्रेकअप की बात बताते हुए सना ने साफ किया कि कैसे उनके ब्वॉयफ्रेंड मेल्विन उन्हेें धोखा दे रहे थे.
सना ने यहां तक कह दिया कि मेल्विन की एक नहीं बल्कि कई सारी गर्लफ्रेंड हैं.
सना ने यह भी बताया कि जब वह अचानक उनके घर पहुंची तब उन्हेें पता चला कि मेल्विन उन्हें चीट कर रहे हैं.
ब्रेकअप के बाद सना ने यह भी बताया कि वे डिप्रेशन में चली गई थी.
सना ने करीब 20 दिनों तक नींद की दवा ली. यह वक्त उनके लिए काफी मुश्किल भरा था.
सना ने यह भी बताया कि शक तो था लेकिन प्यार में वह इतनी अंधी हो चुकी थी कि उन्होंने सबकुछ इंग्नोर कर दिया था.
फिलहाल सना खुद पर काम कर रही हैं और अपने काम पर ध्यान दे रही हैं.
अगली गॅलरी