सारा अली खान अपनी आगामी फिल्म की शूटिंग को लेकर व्यस्त चल रही थीं. लेकिन इसी बीच सारा मां अमृता सिंह के साथ वाराणसी में गंगा आरती करती देखी गईं.
सारा अली खान मां अमृता सिंह के साथ गंगा आरती करती देखी गईं.
सारा ने न सिर्फ आरती की बल्कि गंगा किनारे बैठकर समय भी बिताया.
सारा अली खान फिल्म अतरंगी रे को लेकर व्यस्त चल रही हैं.
सारा की दो फिल्में इस साल रिलीज की जाने वाली है. अतरंगी रे और कुली नंबर 1 की रीमेक.
सारा अक्सर अपनी मां के साथ पूजा-पाठ करती देखी जाती हैं.