हॉलीवुड की मशहूर फिल्म सीरिज 'जेम्स बांड (James Bond)' के साथ सन 1964 में रिलीज फिल्म 'गोल्डफिंगर' में काम को लेकर प्रसिद्ध अभिनेत्री मार्गरेट नोलन (Margaret Nolan) का 76 साल की उम्र में निधन हो गया. इसकी जानकारी एक्ट्रेस के बेटे ने दी.
हॉलीवुड की मशहूर फिल्म सीरिज 'जेम्स बांड (James Bond)' के साथ सन 1964 में रिलीज फिल्म 'गोल्डफिंगर' में काम को लेकर प्रसिद्ध अभिनेत्री मार्गरेट नोलन (Margaret Nolan) का 76 साल की उम्र में निधन हो गया.
दिवंगत अभिनेत्री Margaret Nolan के बेटे ऑस्कर ने वेराइटी न्यूस को दी. अभिनेत्री का निधन 5 अक्टूबर को हो गया था.
मार्गरेट नोलन फिल्म 'गोल्डफिंगर' के पोस्टर, रिकॉर्डस, किताबों, पेटिंग में गोल्ड बिकनी पहनी नजर आईं थी.
80 के दशक के मध्य में अभिनय से ब्रेक ले लिया था, जिसके बाद वह 2011 में फिल्म 'द पॉवर ऑफ टू मैन' से वापसी की थी.
अभिनेत्री ने अपनी करियर की शुरूआत द बीटल्स की फिल्म 'ए हार्ड डेज नाइट' (1964) से शुरू की थी.