Teddy Day Special: रंगों के हिसाब से दें टेडी, हर रंग कुछ अलग कहता है

'वैलेंटाइन वीक' पर 'टेडी डे' का अपना ही महत्व है. लोग इस वीक पर अपने लव वन्स को टेडी तो गिफ्ट करते हैं पर बहुतों को यह पता भी नहीं होता है कि यह 'टेडी डे' मनाया क्यों जाता है. जब आप किसी को टेडी देते हैं तो यह ये बताता है कि आप अपने पार्टनर की केयर करते हो और यह आपके सच्चे प्यार को दर्शाता है. लेकिन टेडी भी कलर के हिसाब से देना चाहिए, जैसे गुलाब के विभिन्न कलर अलग भावनाओं को बताती है. ठीक वैसे ही टेडी के विभिन्न कलर के अलग-अलग भावनाओं को बताता है.

1 /6

रेड टेडी का मतलब है प्यार. यह आप अपनी गर्लफ्रेंड या पत्नी या जिससे आप बहुत प्यार करते हैं उसे दें.

2 /6

सफेद टेडी का अपना ही महत्व है. यह एक खास मैसेज को साझा करता है. व्हाइट टेडी बताता है कि आप पहले से किसी के साथ हो.

3 /6

 पिंक कलर की टेडी का मतलब है कि आप जिसे यह दे रहे हैं वह आपके क्रश है या तो आप उन्हें पसंद करते हैं.

4 /6

नीले रंग की टेडी बताता है कि आपका प्यार बहुत गहरा है. नीला रंग गहराई, स्थिरता, बुद्धिमानता और सच्चाई का प्रतीक है.

5 /6

नारंगी टेडी मस्ती, आशा और नए उम्मीदों से भरी होती है. आप यह अपने जीवन के किसी भी ऐसे इंसान को दे सकते हैं जिसे आप खुश देखना चाहते हैं.

6 /6

ग्रीन टेडी फ्रेशनेस, मधुरता का सूचक माना जाता है. साथ ही हरा रंग जिसे आप देते हो उसे यह भी बताता है कि आप उनका इंतजार कर रहे हो.