शादीशुदा अभिनेत्री से कर बैठे थे प्यार 'ट्रेजडी किंग' दिलीप कुमार

दिलीप कुमार के नाम से फेमस एक्टर के बारे में बहुत कम लोग जानते हैं कि दिलीप कुमार का असली नाम युसुफ खान हैं लेकिन उन्हें यह नाम एक्ट्रेस देविका रानी ने दिया था.

 

1 /8

दिलीप कुमार के नाम से प्रसिद्ध अभिनेता का असली नाम युसुफ खान है.

2 /8

दिलीप कुमार ने ज्यादातर त्रासद भूमिकाएं निभाई थी जिसकी वजह से उनका नाम ट्रेजडी किंग रख दिया गया.

3 /8

दिलीप कुमार ने अपने करियर की शुरुआत फिल्म ज्वार भाटा से की थी लेकिन वह फ्लॉप रहीं.

4 /8

दिलीप कुमार की पहली सफल फिल्म जुगनू थी.

5 /8

दिलीप कुमार का पहला प्यार लोगों को लगता है मधुबाला थी लेकिन नहीं उनका पहला प्यार एक्ट्रेस कामिनी कौशल थी. दोनों शादी भी करना चाहते थे लेकिन कामिनी पहले से शादीशुदा थी जिस वजह से 3 साल के रिश्ते के बाद भी दोनों अलग हो गए.

6 /8

कामिनी कौशल के बाद दिलीप के लाइफ में मधुबाला आई. इनके रिश्ते की खासियत यह थी कि दिलीप कुमार ने मधुबाला को नहीं बल्कि मधुबाला ने दिलीप कुमार को गुलाब देकर प्रपोज किया था. दोनों एक दूसरे से बेहद प्यार करते थे लेकिन कुछ वजहों से दोनों अलग हो गए. 

7 /8

मधुबाला के बाद कोई भी लंबे समय तक दिलीप के जीवन में नहीं आई. लेकिन 1960 में एक फिल्म के सिलसिले में दिलीप की मुलाकात अपने से 20 साल छोटी सायरा बानो से हुई. सायरा ने अपने एक इंटरव्यू में कहा था कि जब वो 12 साल की थीं तब से उनकी ख्वाहिश थी कि उनकी शादी दिलीप कुमार से शादी करें. लेकिन 20 साल छोटी लड़की से शादी करने को लेकर दिलीप बहुत संकोचित थे. आखिरकार 1966 में उन्होंने किसी को बिना बताए सायरा बानो से शादी कर ली. उस समय दिलीप कुमार 44 के और सायरा 22 साल की थीं.

8 /8

दीदार (1951) और देवदास (1955) जैसी फिल्मों में अभिनय के बाद दिलीप कुमार को ट्रेजडी किंग कहा जाने लगा.