कम कपड़ों के लिए चर्चा में रहने वाली उर्वशी साड़ी भी पहनती हैं तो बिकिनी की तरह

उर्वशी रौतेला भारतीय फिल्म इंडस्ट्री का जाना-माना नाम बन चुकी है. उर्वशी ने मॉडलिंग की शुरुआत अपने स्कूली दिनों के दौरान ही शुरू कर दिया था और काफी कम समय में कई टाइटल अपने नाम कर चुकी हैं.

1 /10

उर्वशी रौतेला अपने बोल्ड लुक के लिए जानी जाती है. लेकिन आज हम आपको उर्वशी के टॉप 10 ट्रेडिशनल अवतार दिखाने वाले हैं. 

2 /10

उर्वशी को महज 17 साल की उम्र में मिस यूनिवर्स इंडिया का खिताब मिल गया था.

3 /10

उर्वशी को इस तरह से बोल्ड और हॉट लुक में तो आप देखते ही होंगे.

4 /10

उर्वशी ने मॉडलिंग की शुरुआत अपने स्कूली दिनों के दौरान ही शुरू कर दिया था.

5 /10

उर्वशी ने 2011 में मिस टूरिस्ज्म क्वीन ऑफ द ईयर का खिताब मिला. 

6 /10

इसके अलावा 2011 में उर्वशी ने मिस एशियन सुपर मॉडल का खिताब भी अपने नाम किया है. 

7 /10

उर्वशी रौतेला को मिस दिवा-2015 का पुरस्कार दिया गया.

8 /10

उर्वशी को उनके हॉट अवतार की वजह से कई आईटम सांग में भी देखा जा चुका है. उर्वशी के कई गानें आशिक बनाया, बिजली की तार, डैडी मम्मी बहुत बड़ी हिट साबित हुई है.

9 /10

उर्वशी रौतेला की  सिंगर मीका सिंह के साथ शादी की खबरों ने सुर्खियां बटोर चुकी है.

10 /10

भारतीय क्रिकेटर हार्दिक पंड्या और उर्वशी रौतेला के अफेयर की खबरें थी.