Valentine Special: क्योंकि हर तिल कुछ कहता है

समुद्र शास्त्र बताता है कि शरीर के किस अंग पर तिल हो तो इसके क्या राज हो सकते हैं. ऐसे तिल के लक्षण वाले व्यक्ति का जीवन कैसा होता है. महाऋषि वात्स्यायन ने भी कामसूत्र में शरीर में तिल के होने के अर्थ को सबसे ऊपर रखा है. महीना प्यार वाला जारी है और दिलों को धड़कानें में तिल भी बड़े कमाल काम आते हैं. आपके भी शरीर में देखिए कहां तिल है, क्योंकि हर तिल कुछ कहता है

 

महाऋषि वात्स्यायन ने भी कामसूत्र में शरीर में तिल के होने के अर्थ को सबसे ऊपर रखा है. महीना प्यार वाला जारी है और दिलों को धड़कानें में तिल भी बड़े कमाल काम आते हैं. आपके भी शरीर में देखिए कहां तिल है, क्योंकि हर तिल कुछ कहता है...

 

1 /7

तिल. जो किसी मुखडे़ पर हो तो खूबसूरती में चार चांद जड़ देता है. ऐसा दीवाना बनाता है कि देखने वाले कि निगाहें कई बार तिल में ऐसी फंस जाती हैं कि फिर न तो आंखों को चैन आता है और न दिल को करार. माथे पर तिल, कांधे का तिल, होठों का तिल, हाथों का तिल. ऐसा लगता है कि कवियों ओर गीतकारों ने चेहरा तो देखा था, लेकिन जब तिल देख लिया तो सब भूल गए और तिल ही तिल लिख दिया. आशिकों ने न जाने कितने पन्नों में इस काले से तिल के बारे में लिख-लिखकर रंगीन सपने देखें हैं. जितना लिखा जाए उतना कम. एक सुखनवीर ने तो लिख डाला रकीब आकर बताते हैं यहां तिल है वहां तिल है, हमें ये जानकारी थी मियां पहले बहुत पहले.

2 /7

इशारों-इशारों में दिल लेने वालों के लिए भौंहो का तिल (Mole On Eyebrows) बड़े काम आता है. जिस स्त्री के भौहों के मध्य तिल होता है उनका वैवाहिक जीवन मंगलमय होता है. जिस पुरुष की बाईं भौंह पर तिल होता है वह प्रेम संबंधों को लेकर संवेदनशील होता है. उसके स्वभाव में जिद्दीपन भी होता है. भौंह पर माथे के करीब तिल हो तो कामयाबी मुश्किल से हासिल होती है. यदि पुरुष की दाहिनी भौंह पर तिल है तो वह उस व्यक्ति का धनवान और हर क्षेत्र में कामयाब होना दर्शाता है, प्यार के मामले में भी.

3 /7

कान पर तिल (Mole On Ear) आपको सच्चे प्रेम से मिलाने की गारंटी देता है. किसी स्त्री के कान पर तिल हो तो उसे आभूषण पहनने का सुख मिलता है. जिस व्यक्ति के किसी भी कान पर तिल होता है वह आर्थिक रूप से स्थिर होता है और उसे किसी चीज़ की कमी नहीं होती. इसके साथ ही जिस पुरुष के दोनों कानों पर तिल होता है उसे जीवन में प्रसिद्धि मिलती है. महंगी वस्तुओं का शौक होता है. जिसके (स्त्री-पुरुष) किसी भी कान के पीछे तिल होता है उसका जीवन बेहद ही उपयोगी होता है और उसे मन चाहा जीवन साथी मिलता है.

4 /7

ठोड़ी का तिल (Mole On Chin) बताता है कि आप दिल की सच्ची हैं और प्रेम संबंधों के प्रति ईमानदार. घूमना-फिरना और रोमांच आपकी जिंदगी में बेहद जरूरी है. ठोड़ी के दाहिने हिस्से में तिल वाला व्यक्ति तर्कवादी और कूटनीतिक विचारों वाला होता है. ठोड़ी पर बाईं ओर का तिल ईमानदार और स्पष्टवादी बनाता है. जिसकी ठोड़ी के निचले हिस्से पर तिल होता है वह बहुत बुद्धिमान होता है. संगीत में असीम रुचि रखता है और रोमांटिक भी होता है.

5 /7

छाती पर तिल (Mole On Chest) तो प्यार पाने का सबूत जैसा होता है. समुद्र शास्त्र की मानें तो जिस महिला की छाती पर तिल होता है उसे पुत्र प्राप्ति होती है. हालांकि विज्ञान इसका दावा नहीं करता है. वहीं किसी व्यक्ति के सीने में अगर कोई तिल होता है तो ऐसा व्यक्ति अपने जीवन में बहुत ही धनवान और समृद्धिशाली होता है. किसी स्त्री के दोनों स्तनों पर तिल है तो वह बहुत ही कामुक होती है, उन्हें अपने प्रेमी, पति से प्यार मिलता है.  

6 /7

गाल पर तिल (Mole On Cheeks) होना तो खास तौर पर सुंदरता की निशानी है. समु्द्र शास्त्र कहता है कि स्त्री के गाल पर तिल उसे अच्छा वर दिलाता है. असल में समझें तो आपको प्यार मिलने की गारंटी होती है. शादी के बाद परिवार से भी बहुत प्रेम मिलता है. जिस स्त्री के दाएं गाल पर तिल होता है उसे यशस्वी संतान मिलती है. यदि पुरुष के बाएं गाल पर तिल उसे सफल बनाता है. वह अपने प्यार के प्रति जुनूनी होता है. यश, समृद्धि और आनंद उसके कदम चूमते हैं. स्त्री के गाल पर काला तिल प्रेम विवाह, लाल रंग का तिल खूबसूरत रिश्ता और उन्नत आर्थिक स्थिति और भूरे रंग का तिल स्त्री को धन-प्रेम, मान और वैभवशाली जिंदगी मिलने का संकेत देता है.

7 /7

किसी के भी आंख के अंदर तिल उसे आकर्षक बनाता है. आप पहली नजर में किसी को पसंद आ सकते हैं. आंख पर तिल (Mole On Eye) बाहरी कोने की ओर है तो नरम स्वभाव और पुरुष की दाईं पलक पर तिल आर्थिक स्थिरता लाता है. जिस पुरुष की बाईं पलक पर तिल होता है वह सुखदायी जीवन बिताता है. जिस पुरुष की दाईं या बाईं आंख पर तिल होता है वह बहुत ही खर्चीला होता है. यदि तिल नीची पलक की तरफ है तो वह दर्शाता है कि आपको जीवन में काफी समस्याओं का सामना करना