Kanya Varshik Rashifal: कन्या राशि के जातकों के लिए साल 2025 कैसा होने वाला है, नया साल उनके लिए फायदेमंद रहने वाला है या परेशानियां? बता रहे हैं ज्योतिषाचार्य डॉ. अनीष व्यासः
Kanya Varshik Rashifal: कन्या राशि के जातकों के लिए साल 2025 कैसा होने वाला है, नया साल उनके लिए फायदेमंद रहने वाला है या परेशानियां? बता रहे हैं ज्योतिषाचार्य डॉ. अनीष व्यासः
नया साल आपके लिए औसतन या औसतन से बेहतर परिणाम दे सकता है. यह साल सफलताओं का वर्ष है. अप्रैल तक कोई घर क्रय होगा. धन के आगमन की स्थिति फरवरी से अगस्त और फिर अक्टूबर से साल के अंत तक बहुत बेहतर रहेगी. कई वर्षों से रुका धन आपको इस साल प्राप्त होगा. हालांकि कभी-कभी जेब एकदम खाली हो जाएगी.
शनि के गोचर की बात की जाए तो शनि साल की शुरुआत से लेकर मार्च तक काफी अच्छी परिणाम देता हुआ दिख रहा है. बाद में शनि का गोचर कुछ मामलों में कमजोर परिणाम दे सकता है. बृहस्पति का गोचर मई के मध्य तक काफी अच्छे परिणाम दे रहा है, जबकि बाद में मिले-जुले परिणाम दे सकता है. इन सबके बीच अनुकूल बात यह रहेगी कि मई के बाद आपके प्रथम और सप्तम भाव से राहु-केतु का प्रभाव समाप्त हो जाएगा. फलस्वरूप व्यापार-व्यवसाय में आ रही अड़चनें दूर होंगी.
दांपत्य संबंधी मामलों में अनुकूलता देखने को मिलेगी. विवाह के मार्ग में आ रही बाधाएं दूर होंगी. स्वास्थ्य में भी तुलनात्मक रूप से बेहतरी देखने को मिल सकती है. राशिफल 2025 के अनुसार व्यावसायिक शिक्षा प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को भी अच्छे परिणाम मिलने की संभावनाएं हैं. इस तरह से हम पाते हैं कि कुछ एक मामलों को छोड़कर ज्यादातर मामलों में यह साल आपके लिए अनुकूल परिणाम देता हुआ प्रतीत हो रहा है.
वर्ष की शुरुआत में देवगुरु बृहस्पति नवम भाव से गोचर करेंगे. मई से गुरु दशम भाव से गोचर करेंगे. अक्टूबर से दिसंबर तक देवगुरु बृहस्पति कन्या राशि वालों के एकादश भाव से गोचर करेगा. देवगुरु बृहस्पति का यह शुभ गोचर पूरे साल आपके जीवन में सुखद परिणाम लाएगा. आपके जीवन में खुशियों का संचार होगा. आपके सभी बिगड़े काम बनेंगे.
इस साल गुरु ग्रह की कृपा से आपको धन का अभाव नहीं होगा. गुरु का दशम भाव से गोचर आपके कार्यक्षेत्र में पदोन्नति व आय वृद्धि के संकेत लाएगा. आपकी आर्थिक स्थिति मजबूत बनी रहेगी. इस साल आपको अच्छा प्रमोशन मिल सकता है. आपकी इनकम के साधनों में इजाफा होगा.
Disclaimer: यहां दी गई सभी जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. Zee Bharat इसकी पुष्टि नहीं करता है. इसलिए पाठकों से अनुरोध है कि वे इस लेख को अंतिम सत्य या दावा न मानें. किसी भी जानकारी को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह जरूर लें.