वैलेंटाइन वीक (Valentine week) की शुरुआत हो चुकी है, ऐसे में हर कपल चाहता है कि उनका वैलेंटाइन्स डे बहुत स्पेशल हो. इसके लिए वह कई तरह की योजनाएं बनाते हैं. हालांकि आप चाहें तो इस दिन घर पर ही अपने पार्टनर के साथ ये वेब सीरीज देखकर भी इस दिन को खास बना सकते हैं.
इस सीरीज में एक ऐसे कपल की कहानी दिखाई गई है जिनकी अरेंज मैरिज करवाई जाती है. ऐसे में दोनों के बीच एक दूसरे के साथ बहुत झिझक महसूस करते हैं. हालंकि, दोनों हर अच्छे बुरे हालातों में हमेशा एक दूसरे के साथ खड़े रहते हैं. धीरे-धीरे इन्हें प्यार होता और इनका रिश्ता हर दिन मजबूत होने लगता है.
सुमित व्यास और निधि सिंह के अभिनय से सजी इस वेब सीरीज में लॉन्ग डिस्टेंस रिलेशनशिप को बखूबी पेश किया गया है. 3 साल तक लॉन्ग डिस्टेंस रिलेशनशिप में रहने के बाद आखिरकार ये दोनों साथ रहने लगते हैं. अगर आप भी ऐसे ही किसी रिश्ते में हैं तो आपको इस वैलेंटाइन्स डे पर यह सीरीज जरूर देखनी चाहिए.
प्रजाकता कोहली और रोहित सरफ की इस सीरीज में इमोशन, ड्रामा, खुशी, गम और बहुत सारा प्यार देखने को मिलेगा. इसकी कहानी संध्या मेनन की किताब 'वैन डिंपल मेट ऋषि' पर आधारित है. कपल्स आसानी से इस कहानी के साथ खुद को जोड़ पाएंगे.
इस सीरीज में मिथिला पारकर और ध्रुव सहगल की कैमेस्ट्री को दर्शकों ने काफी पसंद किया है. इस कपल के बीच प्यार भी है और झगड़ा भी, जो इनकी इस लव स्टोरी को और क्यूट बनाता है.
इस सीरीज में टीनऐज लव स्टोरी दिखाई गई है. यह कहानी ऋत्विक सहोरे और तान्या मानिकतला के इर्द-गिर्द घूमती है. इन्हें अभी-अभी प्यार का एहसास होना शुरू हुआ है, जिसमें बहुत मासूमियत है. इस वैलेंटाइन 'फ्लेम्स' देखना भी कपल के लिए एक बेहतर विकल्प होगा.
अमेज़न प्राइम वीडियो पर रिलीज हुई इस वेब सीरीज में एक खूबसूरत लव स्टोरी के अलावा म्यूजिक का भी जबरदस्त तड़का लगाया है. इसमें ऐसे एक लड़के और लड़की की कहानी दिखाई गई है, जिनमें से एक को शास्त्रीय संगीत पसंद है तो दूसरा वैस्टर्न म्यूजिक का दीवाना है. कई दिलचस्प मोड़ से होते हुए इनकी लव स्टोरी आगे बढ़ती है.