बंगाल चुनाव में इन 5 खूबसूरत Actress को ममता बनर्जी ने दिया TMC से टिकट
पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव के लिए सबसे पहला दाव तृणमूल कांग्रेस (TMC) सुप्रीमो और मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने खेला है. उन्होंने 291 सीटों पर अपने उम्मीदवारों के पत्ते एकसाथ खोल दिए हैं, जिसमें 5 खूबसूरत अदाकाराओं के नाम शामिल हैं.
लवली मोइत्रा को दक्षिण 24 परगना के सोनापुर दक्षिण से टिकट मिला
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) ने आगामी विधानसभा चुनावों के लिए शुक्रवार को उम्मीदवारों की लिस्ट जारी कर दी. इस लिस्ट में एक्ट्रेस लवली मोइत्रा को दक्षिण 24 परगना जिले के सोनापुर दक्षिण से मैदान में उतारा गया है. इस सीट पर पिछली बार TMC के जीवन मुखोपाध्याय (Jiban Mukhopadhyay) ने CPI के तारित चक्रवर्ती को 15 हजार वोटों से हराया था. इस बार जीवन का टिकट कट गया है और दीदी ने लवली मोइत्रा पर भरोसा जताया है.
कौशानी मुखर्जी को नदिया के कृष्णानगर उत्तर से टिकट मिला
नदिया जिले के कृष्णानगर उत्तर विधानसभा सीट से एक्ट्रेस कौशानी मुखर्जी (Actress Kaushani Mukherjee) को चुनावी मैदान में उतारा गया है. वर्ष 2016 अबनी मोहन जोदार कांग्रेस के असीम कुमार साहा को 12915 वोटों के मार्जिन से हराया था. इस बार दीदी ने अबनी का टिकट काट कर एक्ट्रेस कौशानी पर भरोसा किया है.
सायोनी घोष को पश्चिम बर्धमान के आसनसोल दक्षिण से टिकट मिला
पश्चिम बंगाल के पश्चिम बर्धमान जिले के आसनसोल दक्षिण से ममता बनर्जी की पार्टी तृणमूल कांग्रेस (TMC) ने सायोनी घोष को टिकट दिया है. इससे पहले इस सीट पर तपस बनर्जी ने जीत हासिल की थी, इस उन्हें रानीगंज (Raniganj) से टिकट दिया गया है और उनकी जगह सायोनी घोष को मैदान में उतारा गया है. बता दें पिछले चुनाव में तपस ने CPM के हेमंत प्रभाकर को 14 हजार 283 वोटों से मात दी थी.
सायंतिका बनर्जी को बांकुरा जिले के बांकुरा सीट से टिकट मिला
बांकुरा जिले के बांकुरा विधानसभा सीट से ममता बनर्जी ने एक्ट्रेस सायंतिका बनर्जी पर दाव खेला है. इस सीट पर पिछले चुनाव में कांग्रेस और तृणमूल कांग्रेस में कांटे की टक्कर देखने को मिली थी. कांग्रेस की शम्पा दरिपा ने मिनती मिश्रा को 1 हजार 29 वोटों से हराया था. इस बार TMC ने हाल ही में शामिल हुई सायंतिका बनर्जी को टिकट देकर चुनावी रण में उतारा है.
जून मालिया को पश्चिम मेदिनीपुर के मेदिनीपुर सीट से टिकट मिला
दीदी ने पश्चिम मेदिनीपुर जिले की मेदिनीपुर सीट से एक्ट्रेस जून मालिया (Actress June Maliah) पर भरोसा जताया है. कई बांग्ला टीवी शो और फिल्मों में काम कर चुकी हैं. बता दें, इससे पहले इस सीट से TMC के ही मृगेंद्र नाथ मैती (Mrigendra Nath Maiti) ने जीत दर्ज की थी. उन्होंने सीपीआई के संतोष राना (Santosh Rana) को 32 हजार 987 वोटों से हराया था. इस बार मैदान में जून मालिया हैं. देखना होगा दीदी की एक्ट्रेस वाली चुनावी कितनी कारगर साबित होती है.