आखिर कहां है और कैसी दिखती है गलवान घाटी? यहां देखिए
गलवान घाटी, जहां पर भारत और चीन के सैनिकों के बीच झड़प हुई. आखिर कहां है वो गलवान घाटी है? कैसी दिखती है वो घाटी? आइए आपको बताते हैं.
अक्साई चिन को इंडिया से अलग करती है LAC
गलवान घाटी लद्दाख और अक्साई चिन के बीच भारत और चीन बॉर्डर के पास है. यहां पर लाइन ऑफ एक्चुअल कंट्रोल यानी LAC अक्साई चिन को इंडिया से अलग करती है. आपको बता दें, ये घाटी चीन के दक्षिणी शिनजियांग और भारत के लद्दाख तक फैली है. एक तरफ भारत की ओर गलवान है, वहीं तो दूसरी तरफ चीन की ओर है.
दूर दूर तक फैले हैं ऊंचे पहाड़
दूर दूर तक फैले ऊंचे पहाड़ और साथ में गलवान नदी की लहरें.. इस घाटी में आपको प्रकृति का खूबसूरत नजारा देखने को मिलता है, लेकिन उसके साथ ही कठिन हालात भी नजर आते हैं. गलवान घाटी का तापमान शून्य से भी नीचे रहता है. समुद्र तल से इसकी ऊंचाई करीब 4300 मीटर है.
गलवान घाटी की खूबसूरत तस्वीर
गलवान घाटी की इस तस्वीर को देखकर ये अंदाजा लगाया जा सकता है कि ये घाटी कितनी खूबसूरत, कितनी मनोरम है. स्वचछ और उपर नीला आसमान, जैसे प्रकृति ने दिल खोल कर सौगात बांटी हो.
जहां भारत-चीन के सैनिकों में हुई झड़प
हम आपको गलवान के बारे में बता रहे हैं, वो गलवान, जहां भारत और चीन के सैनिकों के बीच खूनी झड़प हुई. इस तस्वीर में आप देख सकते हैं कि सांकेतिक रूप से यही वो जगह है जहां झड़प हुई थी.
पूर्वी लद्दाख में खूबसूरत घाटी है गलवान
गलवान पूर्वी लद्दाख में एक खूबसूरत घाटी है, ये दोनों ही देशों के लिए ये इलाका सामरिक दृष्टि से काफी अहम है. इसकी खूबसूरती का अंदाजा इस तस्वीर से लगाया जा सकता है.
गलवान नदी 1962 में बनी जंग का मैदान
वो क्षेत्र भारत के लिए सामरिक रूप से बेहद महत्वपूर्ण हैं. क्योंकि ये चीन के शिनजियांग और लद्दाख की सीमा के साथ लगा हुआ है. 1962 की जंग के दौरान भी गालवन नदी की घाटी जंग के मैदान में बदल गई थी.