Who is Lakshyaraj Singh: उदयपुर में मेवाड़ राजपरिवार के वंशजों के बीच विवाद हो गया है. लक्ष्यराज सिंह और विश्वराज सिंह की लड़ाई महलों से बाहर सड़कों पर आ गई है. चलिए, जानते हैं कि लक्ष्यराज सिंह कौन हैं?
Lakshyaraj Singh Net Worth: उदयपुर में लक्ष्यराज सिंह मेवाड़ और विश्वराज सिंह मेवाड़ के बीच विवाद हो गया है. दोनों के समर्थक एक दूसरे से आमना-सामना कर चुके हैं. चलिए जानते हैं कि लक्ष्यराज कितनी संपत्ति के मालिक हैं.
राजस्थान वीरों की धरती है, जहां पर महाराणा प्रताप जैसे वीर योद्धा पैदा हुए हैं. राजा-रजवाड़ों का दौर बीत जाने के बाद लोकतंत्र का जमाना आया. लेकिन कुछ परंपरा अभी भी चली आ रही हैं. महाराणा प्रताप के वंशज और उदयपुर के राजपरिवार में ऐसी ही परंपरा के चलते विवाद बढ़ गया है. महलों की लड़ाई अब सड़कों पर आ गई है.
उदयपुर राजपरिवार के सदस्य और पूर्व सांसद महेंद्र सिंह मेवाड़ का निधन हो गया था. जिसके बाद अब उनके बेटे और भाजपा विधायक विश्वराज सिंह मेवाड़ का राजतिलक हुआ है. अब इससे उनके चाचा अरविंद सिंह मेवाड़ और चचेरे भाई लक्ष्य राज सिंह मेवाड़ आमने सामने हो गए हैं.
लक्ष्यराज मेवाड़ राजस्थान के मेवाड़ राजवंश से ताल्लुक रखते हैं. वे महाराणा प्रताप के वंशज हैं. लक्ष्यराज सिंह मेवाड़ राजवंश के 76वें संरक्षक अरविंद सिंह मेवाड़ के छोटे बेटे हैं.
लक्ष्यराज सिंह मेवाड़ ने ऑस्ट्रेलिया के ब्लू माउंटेन स्कूल से ग्रेजुएशन किया है. उन्हें डॉक्टरेट की उपाधि भी मिली है. लक्ष्यराज सिंह की शादी उड़ीसा के बालांगीर के राजपरिवार की निवृत्ति कुमारी देव से हुई है.
लक्ष्यराज सिंह HR ग्रुप ऑफ होटल्स के एक्जीक्यूटिव डायरेक्टर हैं. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो लक्ष्यराज सिंह मेवाड़ की कुल संपत्ति 10 हजार करोड़ रुपये के करीब है.