कौन हैं नमिता दुबे, जो बन चुकी हैं इंडिया की नई National Crush

Aspirants में एक ऐसा किरदार जिसने सभी का दिल धड़का दिया, वह है धैर्या यानी कि नमिता दुबे का किरदार. इन दिनों नमिता दुबे सभी सोशल नेटवर्किंग साइट्स पर छाई हुई हैं.

1/5

Aspirants में नमिता ने अभ‍िलाष गर्लफ्रेंड धैर्या का किरदार निभाया है

लगभग 2 महीनें पहले रिलीज हुई The Viral Fever (TVF) की नई सीरीज Aspirants ने बड़े-बड़े OTT प्लेटफॉर्म को हिला दिया. हर हफ्ते इस सीरीज का नया एपिसोड आया और 8 मई को शो को आखिरी एपिसोड रिलीज हुआ. इस सीरीज ने दिल्ली के ओल्ड राजेंद्र नगर में रहने वाले UPSC एस्पिरेंट्स की जद्दोजहद की कहानी को बखूबी बयान किया है. पिछले करीब एक महीने से सोशल मीडिया की गलियों में इसी सीरीज की चर्चा है, जिसने हर किसी के दिल को छुआ है. 

2/5

नमिता ने अपनी कातिलाना और दिलकश अदाओं से लोगों की नींदे उड़ा दी

Aspirants में अभ‍िलाष शर्मा (नवीन कस्‍तूरिया), गुरी (श‍िवाकांत सिंह परिहार), एसके (अभ‍िलाष थपियाल) और संदीप भैया (सनी हिंदुजा) ने अपने बेहतरीन अभिनय से लाखों दशर्कों को अपना दीवाना बना लिया, लेकिन सीरीज में एक ऐसा किरदार जिसने सभी का दिल धड़का दिया, वह है धैर्या यानी कि नमिता दुबे का किरदार. इन दिनों नमिता दुबे सभी सोशल नेटवर्किंग साइट्स पर छाई हुई हैं. सीरीज में एक्ट्रेस ने अपनी कातिलाना और दिलकश अदाओं से लोगों की नींदे उड़ा दी. Aspirants में नमिता ने अभ‍िलाष शर्मा यानी नवीन की गर्लफ्रेंड धैर्या का किरदार निभाया है.  

 

3/5

जबरदस्त अदाकारी से जीता दर्शकों का दिल

धैर्य और अभिलाष UPSC की पढ़ाई करते-करते प्यार में पड़ जाते हैं. लेकिन कुछ समय बाद दोनों को लगता है कि इस रिलेशनशिप का कोई फ्यूचर नहीं है. इसलिए दोनों अलग हो जाते हैं. नमिता दुबे ने अपनी जबरदस्त अदाकारी से तो दर्शकों का दिल जीता ही है. साथ ही लोग उनकी दिलकश अदाओं के दीवाने रहते हैं. नमिता अपने चाहने वालों के साथ जुड़े रहने के लिए सोशल मीडिया (Social Media) पर भी काफी एक्टिव रहती हैं. वह अक्सर अपनी खूबसूरत तस्वीरें और वीडियोज के जरिए तारीफें बटोरती रहती हैं. नमिता के इंस्टाग्राम (Instagram) पेज पर हर दिन उनकी नई अदा देखने को मिलती है.

4/5

इंडिया की नई National Crush बन चुकी हैं नमिता

इस समय नमिता दुबे इंडिया की नई 'National Crush' बन चुकी हैं. फैंस उनसे जुड़ी हर खबर जानने के लिए बेताब रहते हैं. बता दें नमिता को वेस्टन ड्रेस से ज्यादा इंडियन लुक का क्रेज है. उनके पास साड़ियों और सूट का अच्छा-खासा कलेक्शन है. इंस्टाग्राम पर आपको उनकी एक से बढ़कर एक तस्वीरें देखने को मिल जाएगी. फैंस उनके इसी अंदाज के दीवाने हो रहे हैं. 22 नवंबर 1990 की जन्मी नमिता छोटे पर्दे का जाना-पहचाना नाम है. इस सीरीज से पहले वह 'बड़े भैया की दुल्‍हनिया' और 'बेपनाह' जैस सुपरहिट शोज में नजर आ चुकी हैं. इसके अलावा नमिता वरुण धवन की फिल्‍म 'मैं तेरा हीरो' में छोटा सा रोल निभा चुकी हैं. काम की बात करें तो वह ज्लद ही तापसी पन्‍नू की फिल्‍म 'रश्‍म‍ि रॉकेट' में नजर आएंगी.

 

5/5

एक्ट्रेस नहीं टीचर बनना चाहती थीं नमिता

आपको यह जानकर हैरानी होगी कि अपने अभिनय और खूबसूरती से करोड़ों दर्शकों का दिल धड़का चुकीं नमिता दुबे का इस फिल्ड में आने का कोई इरादा नहीं था, लेकिन किस्मत को कुछ और ही मंजूर था. अगर नमिता एक्ट्रेस नहीं होती तो, वह आज किसी हाई स्कूल मे टीचर होती. अभिनेत्री ने इंग्लिश लिट्रेचर में एडमिशन लेने के लिए दिल्ली यूनिवर्सिटी में एडमिशन लिया. हालांकि मन में एक बेहतरीन एक्ट्रेस बनने का सपना उन्हें मुंबई खींच लाया. 

 

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link