Who is Venkata Datta Sai: कौन हैं वेंकट दत्ता साई, जिनसे शादी करेंगी पीवी सिंधु, जानें क्या करते हैं

Who is Venkata Datta Sai PV Sindhu Husband: भारत की मशहूर बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधु शादी करने जा रही हैं. वह 22 दिसंबर को वेंकट दत्ता साई से शादी करेंगी. जानें उनके बारे मेंः

Who is PV Sindhu Husband Venkata Datta Sai: स्टार बैडमिंटन प्लेयर पीवी सिंधु आगामी 22 दिसंबर को वेंकट दत्ता साई से विवाह के बंधन में बंधेंगी. जानिए कौन हैं ये शख्सः

1 /5

बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधु 22 दिसंबर को उदयपुर में वेंकट दत्ता साई से शादी करेंगे. 20 दिसंबर को शादी का जश्न शुरू होगा. 22 को दोनों सात फेरे लेंगे और 24 को हैदराबाद भव्य रिसेप्शन होगा.

2 /5

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, वेंकट दत्ता साई हैदराबाद में पॉसाइडेक्स टेक्नोलॉजीज के कार्यकारी निदेशक हैं. वह अनुभवी उद्यमी हैं. वेंकट दत्ता साई ने फाइनेंस, डेटा साइंस और एसेट मैनेजमेंट में अपनी पहचान बनाई है.

3 /5

पॉसाइडेक्स टेक्नोलॉजीज देश में प्रमुख तौर पर डेटा मैनेजमेंट का काम करती है. ये देश के 7 प्राइवेट बैंकों को सर्विसेज देती है. देश के 9 बड़े एनबीएफसी भी इस कंपनी के ग्राहक हैं. ये कंपनी सरकारी विभागों का भी डेटा मैनेजमेंट का काम करती है.

4 /5

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, वेंकट दत्ता साई ने फ्लेम यूनिवर्सिटी से अकाउंटिंग और फाइनेंस में बीबीए किया है. उन्होंने अंतरराष्ट्रीय सूचना प्रोद्योगिकी संस्थान, बेंगलोर से डेटा साइंस और मशीन लर्निंग में मास्टर्स डिग्री हासिल की है.

5 /5

वहीं वेंकटदत्ता साई ने अपने बायो में लिखा है कि फाइनेंस और इकोनॉमिक्स में मेरी बीबीए की डिग्री आईपीएल टीम के प्रबंधन की तुलना में बहुत कम है. मुझे यह स्वीकार करना होगा कि मैंने दोनों अनुभवों से बहुत कुछ सीखा है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, उन्होंने जेएसडब्ल्यू ग्रुप के साथ काम किया है जिससे अनुमान लगाया जा सकता है कि ये टीम दिल्ली कैपिटल्स हो सकती है जिसे उन्होंने मैनेज किया. क्योंकि दिल्ली कैपिटल्स की को-ओनर जेएसडब्ल्यू है.