Winter Skincare: सर्दियों में भी त्वचा नहीं होगी ड्राई, बस अपनाएं ये 5 आसान टिप्स

सर्दी का मौसम शुरू होते ही त्वचा रूखी और बेजान होने लगती है. ऐसे में आपको अपनी त्वचा का खास ख्याल रखने की जरूरत होती है. इस मौसम में स्किनकेयर काफी जरूरी हो जाता है. अगर आप भी इस मौसम में रूखी और बेजान त्वचा से परेशान हैं, तो हम आपके लिए कुछ आसान स्किनकेयर टिप्स लेकर आएं हैं. इनकी मदद से आपकी त्वचा सर्दियों में भी सॉफ्ट और खूबसूरत बनी रहेगी.

सर्दी का मौसम शुरू होते ही त्वचा रूखी और बेजान होने लगती है. ऐसे में आपको अपनी त्वचा का खास ख्याल रखने की जरूरत होती है. इस मौसम में स्किनकेयर काफी जरूरी हो जाता है. अगर आप भी इस मौसम में रूखी और बेजान त्वचा से परेशान हैं, तो हम आपके लिए कुछ आसान स्किनकेयर टिप्स लेकर आएं हैं. इनकी मदद से आपकी त्वचा सर्दियों में भी सॉफ्ट और खूबसूरत बनी रहेगी.

1 /5

आपकी त्वचा को मुलायम बनाए रखने के लिए आप नारियल के तेल का इस्तेमाल कर सकते हैं. ये आपकी त्वचा के लिए काफी फायदेमंद होता है. बालों के साथ-साथ ये आपकी त्वचा को भी पोषण देने का काम करता है. इसकी वजह से आपकी स्किन सॉफ्ट और ग्लोइंग बनती है. साथ ही आपको ड्राई और बेजान स्किन की समस्या से भी राहत मिलती है.  

2 /5

आप अपने चेहरे को सॉफ्ट बनाए रखने के लिए दही और चीनी का इस्तेमाल कर सकते हैं. दही और चीनी के इस्तेमाल से आपकी त्वचा की सॉफ्टनेस सर्दियों के मौसम में भी बरकरार रहती है. इसके लिए आप चीनी और दही को अच्छे से मिक्स कर लें. इसके बाद इसे अपने चेहरे पर लगाएं और कुछ समय के बाद हल्के हाथों से अपने चेहरे की मसाज करें. कुछ समय तक ऐसा करने के बाद अपने चेहरे को धो लें.

3 /5

अपनी त्वचा की सॉफ्टनेस बरकरार रखने के लिए आप दूध का इस्तेमाल कर सकते हैं. आप दूध से फेस पैक बनाकर इसे अपने चेहरे पर लगा सकते हैं. इसके अलावा आप इससे अपने चेहरे की मसाज भी कर सकती हैं. इससे आपकी त्वचा मुलायम और खूबसूरत बनी रहेगी.  

4 /5

सर्दियों में ड्राई स्किन से निजात पाने के लिए नियमित रूप से मॉश्चराइजर का इस्तेमाल करें. सर्दियों में त्वचा काफी जल्दी रूखी होने लगती है, इसके लिए आपको मॉश्चराइजर का इस्तेमाल करना चाहिए. आप नेचुरल मॉश्चराइजर का भी इस्तेमाल कर सकते हैं.  

5 /5

सर्दियों के मौसम में लोग अक्सर ठंडे पानी की जगह गरम पानी का इस्तेमाल करना शुरू कर देते हैं. ये आपकी त्वचा के लिए काफी नुकसानदायक हो सकता है. आपको गर्म पानी से चेहरा धोने से बचना चाहिए. गरम पानी से मुंह धोने की वजह से आपका चेहरा जल्दी ड्राई होने लगता है. इसलिए आप हमेशा नॉर्मल या फिर गुनगुने पानी से ही चेहरे को साफ करें.