निक्की बेला को भूल WWE रेस्लर John Cena ने रचाई शादी

6 बार के वर्ल्ड रेसलिंग एंटरटेनमेंट चैंपियन (WWE) अपने नाम कर चुके रेस्लर जॉन सीना (John Cena) ने आखिरकार गर्लफ्रेंड शाय शरियातदेह (Shay Shariatzadeh) शादी कर ली है. 

6 बार के वर्ल्ड रेसलिंग एंटरटेनमेंट चैंपियन (WWE) अपने नाम कर चुके रेस्लर जॉन सीना (John Cena) ने आखिरकार गर्लफ्रेंड शाय शरियातदेह (Shay Shariatzadeh) शादी कर ली है. 

1 /5

WWE चैंपियन और हॉलीवुड स्टार जॉन सीना (John Cena) ने बुधवार रात फ्लोरिडा के टाम्पा में एक समारोह में प्रेमिका शाय शरियातदेह (Shay Shariatzadeh) से शादी की. 

2 /5

जॉन सीना (John Cena)  और शरियातदेह (Shay Shariatzadeh)के बीच मार्च 2019 से प्रेम संबंध हैं. दोनों एक इंटरव्यू के दौरान एक-दूसरे के संपर्क में आए थे.

3 /5

इस समारोह में कई फिल्मी सितारे, डब्ल्यूडब्ल्यूई की हस्तियां शामिल हुईं. 

4 /5

2020 की शुरुआत में John Cena ने Shay Shariatzadeh से सगाई की थी.

5 /5

पिछले कुछ सालों से WWE के साथ ही सीना ने हॉलीवुड में अपनी जगह बनाई है. उन्होंने Blockers और Bumblebee जैसी फिल्मों में अभिनय किया है लेकिन उनको सबसे अधिक लोकप्रियता फास्ट एंड फ्यूरियस (Fast and Furious) से मिली.