बॉलीवुड में अपना पहचान बना चुकी यामी गौतम (Yami Gautam) की बहन सुरीली गौतम (Surilie Gautam) जल्द ही बॉलीवुड में डेब्यू कर सकती हैं. सुरीली पहले से ही पंजाबी फिल्मों और सीरियलस में काम कर रही हैं.
बॉलीवुड एक्ट्रेस यामी गौतम (Yami Gautam) की बहन सुरीली गौतम (Surilie Gautam) जल्द ही बॉलीवुड में एंट्री करने जा रही हैं.
सुरीली गौतम (Surilie Gautam) पंजाब सिनेमा का जाना-माना नाम है. सुरीली ने कई पंजाबी फिल्में भी की है.
खबरों की मानें तो सुरीली गौतम (Surilie Gautam) को राजकुमार संतोषी की फिल्म ऑफर की गई है. फिल्म में वह रणदीप हुड्डा के साथ नजर आएंगे. वहीं यह फिल्म सारागढ़ी की लड़ाई पर आधारित होगी.
सुरीली गौतम (Surilie Gautam) शादीशुदा हैं और 2012 में एक रोड एक्सिटेंड में वह गंभीर रूप से घायल हो गई थीं.
सुरीली (Surilie Gautam) सोशल मीडिया पर काफी ऐक्टिव हैं और वह अक्सर अपनी खूबसूरत तस्वीरें इंस्टाग्राम पर शेयर करती रहती हैं.