लखनऊ: राज्यसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) से धोखा खाने के बाद से मायावती (Mayawati) अखिलेश यादव पर बहुत नाराज हैं. उन्होंने स्पष्ट रूप से कह दिया है आगामी विधान परिषद चुनाव में उनकी पार्टी समाजवादी पार्टी का खुलकर विरोध करेंगी. मायावती ने कहा कि इसके लिए अगर उन्हें BJP उम्मीदवारों को वोट भी देनी पड़ी तो वो ये भी करेंगी.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

सपा को हराने के लिए BSP कुछ भी करेगी- मायावती



बहुजन समाज पार्टी की मुखिया मायावती ने कहा कि राज्यसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी की दलित और ब्राम्हण विरोधी सोच खुलकर जनता के सामने आ गयी. बीएसपी सुप्रीमो मायावती ने अखिलेश यादव के आरोपों पर प्रेस कांफ्रेंस कर जवाब दिया. मायावती ने साफ तौर पर कहा है कि वे किसी का भी समर्थन करेंगी, लेकिन समाजवादी पार्टी को हर हाल में हराएंगी.


क्लिक करें- Bihar Election: चिराग का नया नारा,'नीतीश कुआं तेजस्वी खाई, BJP LJP सरकार बनाई'


BJP का बिना गठबंधन समर्थन


पूर्व मुख्यमंत्री मायावती ने ये भी स्पष्ट किया है कि बीजेपी के साथ उनका कोई गठबंधन नहीं है. मुस्लिम समाज के प्रति अपनी विचारधारा का हवाला देते हुए मायावती ने ये भी कहा है कि वो बीजेपी के साथ चुनाव लड़ ही नहीं सकतीं, क्योंकि उनकी पार्टी की विचारधारा उनसे नहीं मिलती.


क्लिक करें- WHO के प्रमुख पर Corona Virus का साया, खुद को किया क्वारंटीन


आपको बता दें कि मायावती की नाराजगी इस वक्त समाजवादी पार्टी से है. लोकसभा चुनाव में साथ मिलकर चुनाव लड़ चुकीं दोनों पार्टियां आमने-सामने हैं. मायावती ने आज फिर ये बात दोहराई है कि वो सपा को किसी भी कीमत पर जीतने नहीं देंगी.


डाउनलोड करिए ज़ी हिंदुस्तान ऐप. जो आपको हर हलचल से खबरदार रखेगा... नीचे के लिंक्स पर क्लिक करके डाउनलोड करें- Android Link - https://play.google.com/store/apps/details?id=com.zeenews.hindustan&hl=en_IN iOS (Apple) Link - https://apps.apple.com/mm/app/zee-hindustan/id1527717234