नई दिल्ली: कोरोना वायरस (Coronavirus) का संक्रमण दुनियाभर में लगातार बढ़ता जा रहा है. दुनिया में कई देश दोबारा लॉकडाउन करने को विवश हैं. इंग्लैंड में एक महीने के लॉकडाउन की घोषणा भी कर दी गयी है.
इस बीच विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) के महानिदेशक टेड्रोस एडहोम घेब्येयियस (Tedros Adhanom Ghebreyesus) ने खुद को सेल्फ क्वारंटाइन कर लिया है, क्योंकि हाल ही में वह किसी कोविड-19 पॉजिटिव मरीज के संपर्क में आए थे.
WHO प्रमुख पर भी कोरोना का साया
उल्लेखनीय है कि पूरे विश्व में कोरोना महामारी के खिलाफ दुनिया को सलाह देने वाली संस्था के मुखिया ही इस वायरस की चपेट में आ गए. टेड्रोस एडहोम घेब्येयियस ने ट्वीट कर कहा कि मुझे किसी ऐसे व्यक्ति के संपर्क में आने का पता चला है, जो कोविड-19 (Covid-19) से संक्रमित था. मैं अभी ठीक हूं और किसी तरह के लक्षण नहीं हैं, लेकिन डब्ल्यूएचओ (WHO) प्रोटोकॉल के अनुसार आने वाले दिनों में क्वारंटाइन में रहूंगा और घर से ही काम करूंगा.
दिशा निर्देशों का पालन करने से खत्म होगी महामारी
आपको बता दें कि यह जरूरी है कि हम सभी हेल्थ गाइडलाइन्स का पालन करें. इससे हम कोविड-19 (Covid-19) ट्रांसमिशन की श्रृंखलाओं को तोड़ देंगे और स्वास्थ्य प्रणालियों की रक्षा करेंगे. WHO चीफ ने कहा कि डब्ल्यूएचओ सहकर्मी और मैं जान बचाने और कमजोर लोगों की रक्षा करने के लिए एकजुटता के साथ भागीदारी करना जारी रखेंगे.
क्लिक करें- Uttarpradesh: बहराइच में भीषण सड़क हादसा, 6 लोगों की मौत 10 घायल
दुनियाभर में कोरोना से 12 लाख से भी ज्यादा लोगों की मौत
गौरतलब है कि दुनियाभर में अब तक 4.68 करोड़ लोग कोरोना वायरस (Coronavirus) की चपेट में आ चुके हैं, जिसमें से 12.05 लाख लोग इस महामारी के कारण अपनी जान गंवा चुके हैं. हालांकि दुनियाभर में अब तक 3.37 करोड़ लोग ठीक भी हुए हैं और 1.18 करोड़ एक्टिव मरीज मौजूद हैं.
डाउनलोड करिए ज़ी हिंदुस्तान ऐप. जो आपको हर हलचल से खबरदार रखेगा... नीचे के लिंक्स पर क्लिक करके डाउनलोड करें- Android Link - https://play.google.com/store/apps/details?id=com.zeenews.hindustan&hl=e... iOS (Apple) Link - https://apps.apple.com/mm/app/zee-hindustan/id1527717234