नई दिल्लीः Ram Mandir LIVE News: 22 जनवरी को अयोध्या में नवनिर्मित राम मंदिर का उद्घाटन समारोह होने वाला है. इससे पहले काशी हिन्दू विश्वविद्यालय (बीएचयू) के अध्ययन में अयोध्या से 3500 वर्षों की पौराणिक, धार्मिक इतिहास की जानकारी मिली है. अयोध्या से जुड़े ये प्रमाण जिस समय के बताए जा रहे हैं, उस समय देश में मुगलों का कोई अस्तित्व भी नहीं था.
रिसर्च के मुताबिक अयोध्या की चमक-दमक मुगलों के आने से बहुत पहले से थी. 1968 में जन्मभूमि के 500 मीटर के दायरे की खुदाई से जो साक्ष्य जुटाए गए थे, उसका नक्शा बीएचयू में सुरक्षित है. अब यह नक्शा प्रमाणित हो चुका है. 22 जनवरी को होने वाले उद्घाटन समारोह को लेकर भक्तों के बीच काफी हर्षोल्लास का माहौल है.
नगर भ्रमण कार्यक्रम हुआ रद्द
राम मंदिर उद्घाटन समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत कई दिग्गज हस्तियों को आमंत्रित किया गया है. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार राम मंदिर उद्घाटन समारोह में आमंत्रित सूची में भारत और विदेश से लगभग 7,000 मेहमान हैं. 22 जनवरी को प्राण प्रतिष्ठा से पहले 17 जनवरी को राम लला की प्रतिमा का नगर भ्रमण कार्यक्रम रखा गया था, लेकिन अब सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए मंदिर ट्रस्ट की ओर से इस कार्यक्रम को रद्द कर दिया गया है.
अभिजीत मुहूर्त में होगी राम लला की प्राण प्रतिष्ठा
अब 17 जनवरी को पूरे नगर के बजाय केवल राम जन्मभूमि मंदिर परिसर के अंदर ही प्रतिमा के भ्रमण की व्यवस्था की जाएगी. रिपोर्ट्स की मानें, तो अयोध्या में बन रहे राम मंदिर में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा 22 जनवरी को अभिजीत मुहूर्त में होगी. राम लला की प्राण प्रतिष्ठा 12.29 बजे से 12.30 बजे के बीच की जाएगी. प्राण प्रतिष्ठा के लिए 84 सेकंड का मुहूर्त है. वहीं राम मंदिर का उद्घाटन समारोह 15 से 22 जनवरी के बीच होगा.