Daily Panchang 22 फरवरी 2021 मंगल कर रहे हैं राशि परिवर्तन
आज 12:14 से 12:56 तक शुभ मुहूर्त. इस समय में कोई भी काम करना शुभ फलदायक होता है. जानिए पंचांग में और क्या है खास
नई दिल्लीः आज माघ मास के शुक्ल पक्ष की दशमी तिथि है. आज 22 फरवरी 2021 और दिन सोमवार है. आज मृगशीर्ष नक्षत्र है और आज का योग सर्वार्थ सिद्ध योग, रवि योग भी है. आज के शुभ मुहूर्त और राहुकाल के बारे में बता रहे हैं. आचार्य विक्रमादित्य-
मास- माघ मास
दिन- सोमवार
तिथि- शुक्ल पक्ष, दशमी तिथि
मंगल राशि परिवर्तन कर वृषभ राशि में आ गए हैं.
आज का नक्षत्र- मृगशीर्ष नक्षत्र (सुबह 10.58 तक)
ये भी पढ़ें- सपना देखा कि स्कूल से भाग गया है बेटा, क्या है इसका अर्थ?
आज का योग- सर्वार्थ सिद्ध योग, रवि योग
मंगल राशि परिवर्तन कर वृषभ राशि में आ गए हैं
आज का शुभ मुहूर्त- आज 12:14 से 12:56 तक शुभ मुहूर्त. इस समय में कोई भी काम करना शुभ फलदायक होता है.
आज का राहुकाल- आज आज शाम 8 बजकर 21 मिनट से सुबह 09.45 बजे तक राहुकाल रहेगा. इस दौरान आपको कोई भी शुभ कार्य करने से बचना चाहिए.
ये भी पढ़ें- भीष्म अष्टमी: पितामह से जानिए जिंदगी में क्या नहीं करना है
सर्वार्थ सिद्धि योग क्या है
सर्वार्थ सिद्धि योग एक अत्यंत शुभ योग है जो निश्चित वार और निश्चित नक्षत्र के संयोग से बनता है. यह योग एक बहुत ही शुभ समय है जो कि नक्षत्र वार की स्थिति के आधार पर गणना किया जाता है, यह योग सभी इच्छाओं तथा मनोकामनाओं को पूरा करने वाला माना जाता है.
इस शुभ योग में शुभ कार्य आरंभ किए जा सकते हैं, हालांकि कुछ कार्य वर्जित भी होते हैं.
ये भी पढ़ें- सपने में दिख रहे हैं केचुएं तो रहिए सतर्क, कोई आपका बुरा करना चाहता है
मृगशीर्ष का अर्थ
मृगशीर्ष का अर्थ है मृग का शीष. इसे मृगशिरा नक्षत्र भी कहते हैं. आकाश मंडल में मृगशिरा नक्षत्र 5वां नक्षत्र है. यह सबसे महत्वपूर्ण नक्षत्र माना जाता है. आकाश में यह हिरण के सिर के आकार का नजर आता है. मृगशिरा नक्षत्र का अधिपति ग्रह मंगल को माना जाता है.
मृगशिरा नक्षत्र के पहले दो चरण वृषभ राशि में स्थित होते हैं और शेष 2 चरण मिथुन राशि में स्थित होते हैं, जिसके कारण इस नक्षत्र पर वृषभ राशि तथा इसके स्वामी ग्रह शुक्र और मिथुन राशि तथा इसके स्वामी ग्रह बुध का प्रभाव भी रहता है. इस तरह इस नक्षत्र में जन्मे जातक पर मंगल, बुध और शुक्र का प्रभाव जीवनभर बना रहता है.
ये भी पढ़ें- सपने में दांत गिरता दिखे तो संभल जाएं नहीं तो होगा बुरा असर!
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.