सपने में खुद को गिरते देखा है तो जरूर करा लें Health Checkup!
अगर आज आपने सपने में शादी होते गाना बजाते सुनते हुए देखा है तो यह बिल्कुल भी अच्छा नहीं है. यह महाअपशकुन है. सपने में खुद को गिरते देखना अपशकुन है.
नई दिल्लीः सपनों की दुनिया कभी किसी की समझ में नहीं आती. वैसे तो वास्तविकता से इनका सीधा नाता नहीं होता लेकिन वास्तविक जीवन में घटित होने वाली कई घटनाओं का पूर्वाभास ये सपने दे जाते हैं. तो जब भी सपने देखिए तो किसी एक्सपर्ट से इसके बारे में जान लीजिए तो आप भविष्य के प्रति सचेत हो सकते हैं. आपके सपनों के क्या अर्थ हैं बता रहे हैं आचार्य विक्रमादित्य-
सपने में गन्ना चूसना
अगर आज आपने खुद को सपने में खुद को गखुन्ना चूसते देखा है तो जान लीजिए कि यह एक शुभ फलदायी स्वप्न होता है. इसका अर्थ है लक्ष्मी की प्राप्ति.
तो आप तैयार हो जाइये जल्दी ही आपकी व्यापार या नौकरी में तरक्की होने वाली है.
यह भी पढ़िएः सपने में खुद को पानी पीते देखने का क्या मतलब है?
सपने में खुद को गिरते देखना
अगर सपने में आपने खुद को गिरते देखा है तो यह एक अशुभ सपना है. इसका असली अर्थ है. आपकी सेहत में गिरावट आ सकती है.
आपको आर्थिक एवं मान-प्रतिष्ठा का नुकसान होने वाला है. सावधान हो जाइए.
सपने में शादी होते देखना
अगर आज आपने सपने में शादी होते गाना बजाते सुनते हुए देखा है तो यह बिल्कुल भी अच्छा नहीं है. यह महाअपशकुन है.
इसके बुरे प्रभाव हो सकते हैं. ऐसे में अगर कोई शुभकार्य करने जा रहे हैं तो उस पर विचार करके ही प्रारंभ करें.
सफेद वस्त्र पहने देखा है?
अगर सपने में खुद को आप सफेद वस्त्र (White Dress) पहनते हुए देख रहे हैं तो यह एक शुभ संकेत है.
अगर आपने इसे सुबह-सुबह देखा है तो इसका प्रभाव जरूर मिल सकता है. सफेद वस्त्र पहनना एक शुभ फलदायी सपना है. इसका अर्थ होता है आर्थिक दृष्टि से लाभ होना.
यह भी पढ़िएः आज सपने में देखा है बकरा तो संभल जाएं, हो सकता है ये अशुभ
खुद को शराब पीते देखना
अगर सपने में आपने खुद को शराब पीते देखा है तो यह अशुभ माना जाता है. इसका अर्थ है किसी कष्ट की आशंका. यानि किसी न किसी कारण से आप चिंता से घिर सकते हैं.
अगर ऐसा है तो पहले से ही है तो अपना विशेष तौर पर ध्यान रखें. शराब (Alcohol) पीना वैसे भी स्वास्थ्य के लिए हानिकारक है. यह नकारात्मकता का कारक भी मानी जाती है.
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.