सपने में देखा इंद्रधनुष तो क्या होने वाला है?
सामान्य तौर पर इंद्रधनुष का देखना अशुभ माना जाता है पर स्वपन में इंद्रधनुष देखना एक शुभ फलदायी स्वप्न होता है.
नई दिल्लीः यह माना जाता है कि रात की गहरी नींद में आने वाले हमारे सपने हमारे दिन भर किए गए कार्यों और मन में उठे विचारों का परिणाम होते हैं. इसके अलावा यह हमारी किसी दबी हुई इच्छा को भी उभार कर लाते हैं. सपनों का विज्ञान कई बार सपनों के जरिए भविष्य में होने वाली घटनाओं के संकेत के बारे में भी कहता है.
हर सपने को देखने के शुभ-अशुभ फल अलग-अलग हो सकते हैं. आचार्य विक्रमादित्य (Vikramaditya) बताते हैं कि स्वप्न हमें संकेत देते हैं.
सपने में इंद्र धनुष देखा
सामान्य तौर पर इंद्रधनुष का देखना अशुभ माना जाता है पर स्वपन में इंद्रधनुष देखना एक शुभ फलदायी स्वप्न होता है. इसका अर्थ है कि आपके कारोबार में लाभ बढ़ने वाला है या नौकरी करते हैं तो प्रमोशन होने वाला है.
ये भी पढ़ें- सपना देखा कि स्कूल से भाग गया है बेटा, क्या है इसका अर्थ?
सपने में टोपी फटते देखना
अगर आज आपने सपने में टोपी फटते देखी है तो सतर्क हो जाएं. यह एक अशुभ संकेत है. इसका अर्थ है मानहानि होना. इस स्वप्न में आपको पता चल गया है कि आपको मानहानि हो सकती है अत: अपना ध्यान रखें.
ये भी पढ़ें- भीष्म अष्टमी: पितामह से जानिए जिंदगी में क्या नहीं करना है
सपने में आग देखना
आचार्य विक्रमादित्य के अनुसार अगर आप सपने में अग्नि देखते हैं और अग्नि के उठाते हुए देखते हैं तो दोनों ही सपनों के फलों में अलग-अलग अंतर हो जाता है.
अगर आपको सपने में अग्नि (Fire) दिखाई दे तो समझिए आपका दिन शानदार है, क्योंकि अग्नि देखने का मतलब है धन की प्राप्ति होना.
ये भी पढ़ें- सपने में दिख रहे हैं केचुएं तो रहिए सतर्क, कोई आपका बुरा करना चाहता है
सपने में देखा है जलता दिया
अगर आपको सपने में दीप जलता हुआ दिखाई दे तो समझ लें कि यह शुभ शुभ संकेत है.
इससे आपकी उम्र बढ़ती है. इसके अलावा यह भी मान लीजिए कि आपकी किस्मत भी चमकने वाली है. इसके साथ ही मां लक्ष्मी की अपार कृपा से आपको सुख-समृद्धि मिलेगी.
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.