नई दिल्लीः आज रविवार 24 जनवरी को अगर कोई काम आप शुरू करना चाहते हैं तो यह जान लें कि वह शुभ होगा. आज  के दिन मनोकामना पूर्ति के योग बन रहे हैं. अगर आज की तारीख में आप कोई शुभ शुरुआत करने जा रहे हैं तो समय और अनुकूल परिस्थितियों पर भी ध्यान दीजिए. एकादशी का दिन होने के कारण भगवान विष्णु आपकी हर मनोकामना की पूर्ति करेंगे. इसके साथ ही रविवार को भगवान सूर्य की भी पूजा करें. वह सभी ग्रहों के स्वामी हैं. आज कैसा रहेगा पंचाग और शुभ मुहूर्त बता रहे हैं आचार्य विक्रमादित्य


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

आज का पंचांग


दिन- रविवार (Sunday)
मास- पौष
तिथि-शुक्ल पक्ष की एकादशी तिथि
बैकुंठ एकादशी संतानदा एकादशी
रविवार व्रत और 3 बार सूर्य (Sun) पूजन करने से मनोकामना पूरी होती है


आज का नक्षत्र -  रोहिणी नक्षत्र, ब्रह्म योग


आज का शुभ मुहूर्त


आज 2:14  से  3:05 तक शुभ मुहूर्त रहेगा


आज का राहुकालः आज शाम 04:43 से शाम 06:04 बजे तक राहुकाल रहेगा.


जानिए क्या है रोहिणी नक्षत्र


वैदिक ज्योतिष के अनुसार रोहिणी (Rohini) नक्षत्र का स्वामी केतु ग्रह है. यह बैल गाड़ी या रथ की तरह दिखाई देता है. इस नक्षत्र के प्रजापति और लिंग स्री है. यदि कोई जातक रोहिणी नक्षत्र से संबंध रखते हैं, तो वे कलाप्रेमी, कला-पारखी व कलात्मक योग्यताओं के स्वामी बनते हैं. पुराण कथा के अनुसार रोहिणी चंद्र की 27 पत्नियों में सबसे सुंदर, तेजस्वी, सुंदर वस्त्र धारण करने वाली है. जैसे-जैसे चंद्र रोहिणी के पास जाते है, उनका रूप अधिक खिल उठता है. चंद्र के साथ एकाकार होकर छुप भी जाती है. रोहिणी के देवता ब्रह्माजी हैं. रोहिणी जातक सुंदर, शुभ्र, पति प्रेम, संपादन करने वाले, तेजस्वी, संवेदनशील, संवेदनाओं से जीते जा सकने वाले, सम्मोहक तथा सदा ही प्रगतिशील होते हैं.


इसे भी पढ़ें- हरिद्वार महाकुंभ 2021: कैसे सागर मंथन के लिए साथ आए देव और दानव


Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप