नई दिल्लीः इस वक्त ग्रहमंडल में भी बहुत उथल-पुथल मची हुई है, जिसके प्रभाव देश-दुनिया में हो रही तमाम घटनाओं के रूप में दिख रहे हैं. सौरमंडल के ग्रह परिवार में ग्रहों की स्थिति एक बार फिर बदल रही है. इसका असर होने वाला है कि चार फरवरी यानी गुरुवार को पंचग्रही संयोग बन रहा है. बुध ग्रह मकर राशि में वक्री हो रहे हैं.
अभी हाल ही में बीती मकर संक्रांति को पंचग्रही संयोग बना था. हालांकि इसका असर यह हुआ था कि शनि ग्रह के अस्त होने के कारण जो नकारात्मक प्रभाव बन रहे थे, उन्हें कम करके पंचग्रही संयोग ने स्थिति संतुलित की थी. यानी न तो हानि न ही लाभ की स्थिति बनी थी.
ऐसे बनेगा पंचग्रही योग
वाणी कारक बुध ग्रह मकर राशि में वक्री होंगे. इससे पहले बुध ग्रह चार जनवरी को मकर राशि में आए थे, बीती 25 जनवरी को बुध ग्रह कुंभ में प्रवेश कर गए थे. चार फरवरी को जिस मकर राशि में बुध लौट रहे हैं वहां सूर्य, गुरु, शुक्र और शनि पहले से मौजूद हैं. बुध 11 मार्च तक मकर राशि में रहेंगे.
इसी मकर राशि में बुध के आने के कारण पंचग्रही योग बनने वाला है. बुध के राशि परिवर्तन व पांच ग्रहों के मेल का असर देश-दुनिया की विभिन्न स्थितियों पर पड़ रहा है. इस संयोग का असर सभी 12 राशियों पर भी पड़ेगा.
इन पर पड़ेगा असर
लेकिन इस बार पंचग्रही योग का विपरीत प्रभाव उन लोगों पर ज्यादा रहेगा जिन्हें शनि की साढ़ेसाती चल रही है या जिनकी कुंडली में सूर्य पीड़ाकारी ग्रह के रूप में स्थित है. पंचग्रही योग के दौरान आय प्रभावित होगी. कार्यों की गति मंद होगी, व्यर्थ के वाद-विवाद और खर्च में बढ़ोतरी होगी.
वाद-विवाद कि स्थिति इसलिए रहेगी, क्योंकि बुध ग्रह वाणी का कारक है. चार फरवरी गुरुवार को बुध ग्रह मकर राशि में वक्री होने जा रहे हैं. ग्रहों का अपने क्रम की राशि में आगे बढ़ने के बजाय पीछे की ओर बढ़ना वक्री कहलाता है. हालांकि यह एक आभासी क्रिया होता है.
बुध ग्रह का असर
ज्योतिष की मानें तो बुध को सूर्य के समान तेजस्वी, आभूषण युक्त, बुद्धि व वाणी का कारक माना गया है. बुध ग्रह का शुभ प्रभाव होने से लेन-देन और निवेश में लाभ होता है साथ ही तर्क शक्ति बढ़ती है. बुध का अशुभ प्रभाव लोगों को संकोची बनाता है. बुध की वक्री स्थिति के कारण कई लोगों की आर्थिक स्थिति में उतार-चढ़ाव आ सकते हैं.
हालांकि वृष, मिथुन, सिंह, तुला और धनु राशि वाले लोगों के लिए अच्छा समय रहेगा. कुंभ और वृश्चिक राशि वाले लोगों के लिए समय सामान्य है, लेकिन, मेष, कर्क, कन्या, मकर और मीन राशि वाले लोगों को संभलकर रहना होगा.
पंचग्रही योग और वैलेंटाइन
बुध ग्रह का पंचग्रही संयोग 4 फरवरी से 12 फरवरी तक बन रहा है. यह दिन इसलिए भी अहम है क्योंकि इसी बीच वैलेंटाइन वीक के खास दिन भी पड़ने वाले हैं. 7 फरवरी से Rose Day के साथ वैलेंटाइन वीक की शुरुआत हो रही है. ऐसे में बुध ग्रह और साथ में अन्य ग्रहों की स्थिति इस पर असर डालेगी.
वैलेंटाइन भले ही पश्चिमी सभ्यता का संस्कार हो, लेकिन प्रेम पर तो सभी सभ्यताओं का अधिकार है. सनातनी परंपरा और ज्योतिष प्रेम को इससे अलग नहीं मानती है. ग्रहों की स्थिति और राशियों के प्रभाव के कारण आत्मीय संबंधों पर असर पड़ सकता है. पंचग्रही संयोग अलग-अलग राशियों के प्रेम संबंधों पर अलग-अलग असर डालेगा.
आपका प्यार और ग्रहों की स्थिति
सबसे पहले तो मेष, वृष, मिथुन, सिंह, तुला और धनु राशि के लोग निश्चिंत रहें. क्योंकि इन राशियों के लिए समय अच्छा ही रहेगा. पंचग्रही योग के कारण आपका प्रेम संबंध भी प्रगाढ़ होगा. आप सुख का अनुभव करेंगें. यानी इस राशि के युवा सीधे-सीधे समझ लें कि आपका यह वैलेंटाइन अच्छा जाएगा. बस अपने प्यार से अपना प्यार जताइए.
कुंभ और वृश्चिक राशि के लोगों के लिए कोई खास लाभ नहीं है तो कोई हानि भी नहीं है. इसलिए आप भी निश्चिंत रहें. अब बात आती है कर्क, कन्या, मकर और मीन राशि वालों की तो इन्हें कुछ हानि कुछ लाभ होगा. मीन राशि वालों को संतान सुख मिल सकता है. कन्या राशि वालों को वैवाहिक मामलों व प्यार से जुड़ी बातों के लिए सतर्क रहना होगा. मकर राशि वालों को धन और स्वास्थ्य लाभ तो होगा, लेकिन प्रेम के मामले में आप खाली रह सकते हैं.
यह भी पढ़िएः अगर देखा है ये सपना तो आपको है संभल जाने की जरूरत
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.