Asia Cup Final: टीम इंडिया में हुआ बड़ा बदलाव, जानें दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन
भारत ने बांग्लादेश के खिलाफ पिछले मैच में जिन खिलाड़ियों को विश्राम दिया था उनकी अंतिम एकादश में वापसी हुई है.
नई दिल्लीः श्रीलंका के कप्तान दासुन शनाका ने रविवार को यहां भारत के खिलाफ एशिया कप एक दिवसीय क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया. भारत ने बांग्लादेश के खिलाफ पिछले मैच में जिन खिलाड़ियों को विश्राम दिया था उनकी अंतिम एकादश में वापसी हुई है. चोटिल अक्षर पटेल की जगह पर वाशिंगटन सुंदर को लिया गया है. श्रीलंका ने चोटिल स्पिनर महेश तीक्ष्णा के स्थान पर दासुन हेमंता को टीम में रखा है.
दोनों टीमों में इन खिलाड़ियों को मौका
दोनों टीमें इस प्रकार हैं
भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, केएल राहुल (विकेटकीपर), ईशान किशन, हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, वॉशिंगटन सुंदर, जसप्रीत बुमराह, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज.
श्रीलंका: पथुम निसांका, कुसल परेरा, कुसल मेंडिस (विकेटकीपर), सदीरा समरविक्रमा, चरिथ असालंका, धनंजय डिसिल्वा, दासुन शनाका (कप्तान), दुनिथ वेलालगे, दुशान हेमंथा, प्रमोद मदुशन, मथीशा पथिराना.
श्रीलंका ने जीता टॉस
एशिया कप फाइनल में श्रीलंका के कप्तान दासुन शनाका ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया है. शनाका ने प्लेइंग-11 में एक बदलाव किया है. चोटिल महेश तीक्ष्णा की जगह हेमंथा खेल रहे हैं. वहीं कप्तान रोहित शर्मा ने प्लेइंग-11 में छह बदलाव किए हैं.
विराट कोहली, हार्दिक पांड्या, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज और कुलदीप यादव की वापसी हुई है. वहीं, चोटिल अक्षर पटेल की जगह ऑलराउंडर वॉशिंगटन सुंदर को मौका मिला है. सुंदर ऑफ स्पिनर हैं. सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, शार्दुल ठाकुर, प्रसिद्ध कृष्णा और मोहम्मद शमी को बाहर किया गया है.
कोलंबो में बारिश शुरू हो चुकी है. कोलंबो में आज भारी बारिश की संभावना जताई गई थी. तीन बजे बारिश के आसार थे और वैसा ही हुआ. ऐसे में खेल शुरू होने में देरी हो रही है. तीन बजे खेल शुरू होना था. कवर्स से पूरे मैदान को ढक दिया गया है. इस फाइनल मैच के लिए 18 सितंबर को रिजर्व डे के रूप में रखा गया है.
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.