नई दिल्ली: अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका के बीच पहला टेस्ट क्रिकेट मैच दो दिन के अंदर समाप्त होने के बाद मंगलवार को गाबा की पिच को औसत से कम रेटिंग दी.
महज दो दिन में खत्म हो गया टेस्ट मैच
ऑस्ट्रेलिया ने यह मैच छह विकेट से जीता. दक्षिण अफ्रीका की टीम दो पारियों में 152 और 99 रन ही बना पाई. ऑस्ट्रेलिया ने अपनी पहली पारी में 218 रन बनाए थे.
आईसीसी मैच रेफरी रिची रिचर्ड्सन ने कहा,‘‘ कुल मिलाकर इस टेस्ट मैच के लिए गाबा की पिच गेंदबाजों को कुछ अधिक ही मदद पहुंचा रही थी. इसमें अतिरिक्त उछाल थी और इसमें कभी-कभी अत्यधिक सीम मूवमेंट दिखाई दिया.’’
औसत दर्जे से भी खराब थी गाबा की विकेट
उन्होंने कहा,‘‘ दूसरे दिन कुछ गेंदें नीची रह रही थी जिससे बल्लेबाजों के लिए साझेदारी निभाना मुश्किल हो रहा था. आईसीसी के दिशानिर्देशों के अनुसार मुझे यह पिच औसत से कमतर लगी क्योंकि इसमें बल्ले और गेंद के बीच समान मुकाबला देखने को नहीं मिला.’’ रिचर्डसन की रिपोर्ट क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया को भेज दी गई है.
दोनों टीम के बीच तीन मैचों की श्रृंखला का दूसरा टेस्ट मैच 26 दिसंबर से मेलबर्न में खेला जाएगा.
ये भी पढ़ें- कोच मैकुलम की नजरों में इंग्लैंड का ये खिलाड़ी है सबसे बेस्ट, जमकर की तारीफ
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.