नई दिल्ली: कोरोना संकट के बीच आईपीएल स्थगित होने की चर्चा तेज हो गयी है. कभी भी बीसीसीआई इस पर कोई बड़ा ऐलान कर सकती है. इस बीच कई ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी बीच मंझधार में फंस गए हैं. एडम जाम्पा और केन रिचर्डसन पहले ही आईपीएल छोड़ चुके हैं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ऑस्ट्रेलियाई बोर्ड ने दिया बड़ा झटका


मौजूदा समय में करीब 14 खिलाड़ी आईपीएल की अलग अलग टीमों से जुड़े हुए हैं. ऑस्ट्रेलियाई सरकार द्वारा भारत में बढ़ते कोरोना कहर के बीच फ्लाइट्स पर रोक लगाने की अटकलें हैं.  


क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के प्रमुख निक हॉकले ने सोमवार को कहा कि आईपीएल 2021  (IPL 2021) खत्म होने के बाद भारत से ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटरों को स्वदेश लाने के लिए चार्टर विमान का इंतेजाम करने की अभी उनकी कोई योजना नहीं है. भारत कोविड-19 से बुरी तरह प्रभावित है.


घर जाने की जल्दी में हैं ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी


ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज पैट कमिंस (Pat Cummins) की कोलकाता नाइटराइडर्स (Kolkata Knight Riders) के 2 साथी खिलाड़ी वरुण चक्रवर्ती (Varun Chakravarthy) और संदीप वॉरियर (Sandeep Warrier) के कोरोना वायरस टेस्ट में पॉजिटिव पाए गए हैं.


ये भी पढ़ें- बढ़ता जा रहा है IPL पर संकट, नाम वापस लेने की तैयारी में बांग्लादेशी खिलाड़ी


गौरतलब है कि मुंबई इंडियंस के बल्लेबाज क्रिस लिन (Chris Lynn) ने हाल में क्रिकेट आस्ट्रेलिया से आईपीएल 2021 टूर्नामेंट के बाद आस्ट्रेलियाई क्रिकेटरों के लिए चार्टर विमान का इंतेजाम करने की गुजारिश की थी. लेकिन अब आईपीएल बीच में ही स्थगित करने की खबरें तेज हो गयी हैं.


इससे पहले आरसीबी ने अपने ट्वीट में कहा था कि एडम जाम्पा और केन रिचर्डसन निजी कारणों से ऑस्ट्रेलिया लौट रहे हैं और आईपीएल 2021 के बाकी बचे मैचों के लिए सेलेक्शन हेतु उपलब्ध नहीं रहेंगे. रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर प्रबंधन उनके फैसले का सम्मान करता है और उन्हें पूरा समर्थन देता है. 


Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.