नई दिल्लीः खेल के मैदान पर अक्सर कुछ ऐसा होता है जिसकी उम्मीद कोई नहीं करता.कभी-कभी कुछ ऐसा भी होता है जिसे देखकर खेल भावना पर भी सवाल उठते हैं. इसी तरह का एक वाकया हाल ही में क्रिकेट के मैदान में देखने को मिला है, जहां एक खिलाड़ी की अंपायर से कुछ इस तरह बहस हुई की सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने लगे.
बाबा अपराजित की हुई लड़ाई
ये वाकया देखने को मिला तमिलनाडु के फर्स्ट क्लास में जब क्रिकेटर बाबा अपराजित ने हंगामा कर दिया. अपराजित वो आउट दिए जाने के अंपायर के फैसले पर इस कदर भड़क गए कि उनसे बहस करने लगे और इसके बाद उनकी विरोधी खिलाड़ियों से भी कहासुनी हो गई. आलम ये हुआ कि खेल 5 से 6 मिनट तक रुका रहा. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
जानिए कैसे हुआ विवाद
दरअसल बाबा अपराजित यंग स्टार्स क्रिकेट क्लब की ओर से खेल रहे थे. जब वो 34 रनों पर थे तो जॉली रोवर्स के कप्तान हरी निशांत ने अपनी फिरकी के जाल में बाबा को फंसाया. गेंद बाबा के पैड्स पर लगी और अंपायर ने उन्हें आउट दे दिया. अंपायर की उंगली खड़ी होती ही बाबा अपराजित हैरान रह गए. वो अंपायर से बहस करने लगे कि उन्हें आउट क्यों दिया गया है.
'The Umpire's decision is final’
Baba Aparajith: Hold my bat! pic.twitter.com/A4Cd6sOV8g— FanCode (@FanCode) August 9, 2023
5 मिनट तक रुका रहा खेल
बाबा अपराजित का ये ड्रामा अगले 5 से 6 मिनट तक चलता रहा. इस दौरान उनकी विरोधी खिलाड़ियों से भी बहस हुई. लेकिन अंत में बाबा अपराजित को अंपायर का फैसला मानते हुए बाहर ही जाना पड़ा. बाबा अपराजित आउट थे या नहीं ये बाद की बात है लेकिन ये खिलाड़ी इतने लंबे समय से प्रोफेशनल क्रिकेट खेल रहा है तो ऐसे में उन्हें ये बात तो पता होनी चाहिए की अंपायर का फैसला ही मान्य होता है और खेल की गरिमा बनाए रखने के लिए उन्हें इस तरह की हरकत से दूर रहना चाहिए. लेकिन बाबा अपराजित ने तो सारी हदें ही पार कर दी.
जानिए कौन हैं बाबा अपराजित
बाबा अपराजित तमिलनाडु के सीनियर क्रिकेटर हैं. साल 2012 में ये खिलाड़ी अंडर-19 वर्ल्ड कप विनिंग टीम का हिस्सा था. आईपीएल में धोनी की कप्तानी में चेन्नई सुपरकिंग्स ने बाबा अपराजित को 5 साल तक स्क्वाड में रखा हालांकि उन्हें एक भी मैच नहीं खिलाया गया. बाबा ने 78 फर्स्ट क्लास मैचों में 9 शतकों के दम पर 3952 रन बनाए हैं. वहीं 82 लिस्ट ए मुकाबलों में उनके नाम 3104 रन हैं. इसके अलावा वो 50 टी20 मैचों में 897 रन भी बना चुके हैं.
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.