IPL 2022: BCCI ने की घोषणा, लखनऊ और अहमदाबाद से होंगी दो नई आईपीएल टीमें

आईपीएल के 15वें सीजन में लखनऊ और अहमदाबाद से दो नई टीमें नजर आएंगी.  

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Oct 25, 2021, 07:46 PM IST
  • BCCI को होगा हजारों करोड़ का फायदा
  • लखनऊ और अहमदाबाद से होंगी दो नई आईपीएल टीमें
IPL 2022: BCCI ने की घोषणा, लखनऊ और अहमदाबाद से होंगी दो नई आईपीएल टीमें

नई दिल्ली: बीसीसीआई ने आईपीएल की दो नई टीमों का ऐलान कर दिया है. आईपीएल के 15वें सीजन में लखनऊ और अहमदाबाद से दो नई टीमें नजर आएंगी. 

 

RPSG Group ने नीलामी में लखनऊ की फ्रेंचाइजी को अपने नाम किया जबकि CVC Capital Partners ने अहमदाबाद की फ्रेंचाइजी पर कब्जा जमाया. 

BCCI को होगा हजारों करोड़ का फायदा

आईपीएल की 2 नई टीमों का ऐलान हो गया. इसके साथ ही 2022 से आईपीएल में 8 के बजाए 10 टीमें एक-दूसरे के खिलाफ खेलती नजर आएंगी. ये टीम अहमदाबाद और लखनऊ हैं. 

ऑक्शन में अहमदाबाद को सीवीसी कैपिटल ने 5600 करोड़ जबकि लखनऊ को आरपी संजीव गोयनका ग्रुप (RP Sanjiv Goenka Group) ने 7090 करोड़ रुपए में खरीदा. यानी दोनों टीम से बीसीसीआई (BCCI) को लगभग 12,690 हजार करोड़ रुपए मिले. हालांकि, ऐसा पहली बार नहीं होगा कि लीग में 10 टीम में होंगी.

ये भी पढ़ें- न्यूजीलैंड के खिलाफ मैच से पहले बढ़ी कोहली की चिंता, जानिए क्या है कारण

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.  

ट्रेंडिंग न्यूज़