क्या IPL 2021 में होगी दर्शकों की एंट्री? BCCI अध्यक्ष सौरव गांगुली ने कही बड़ी बात
इस सीजन में दर्शकों की मैदान में एंट्री होगी या नहीं, इस सवाल पर बीसीसीआई के अध्यक्ष सौरव गांगुली ने बड़ी बात कही है.
कोलकाता: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने आईपीएल के 14वें संस्करण का शेड्यूल जारी कर दिया है. 9 अप्रैल से दुनिया की सबसे क्रिकेट लीग आईपीएल की शुरुआत हो जाएगी. इस सीजन में दर्शकों की मैदान में एंट्री होगी या नहीं, इस सवाल पर बीसीसीआई के अध्यक्ष सौरव गांगुली (Saurav Ganguly) ने बड़ी बात कही है.
पूर्व कप्तान सौरव गांगुली (Saurav Ganguly) ने एक समाचार चैनल से बातचीत में कहा कि आईपीएल 9 अप्रैल से शुरू हो रहा है. इस सीजन में दर्शकों को शामिल करने पर बीसीसीआई (BCCI) का जोर रहेगा लेकिन ये परिस्थितियों पर निर्भर करता है. पहले टूर्नामेंट शुरू होगा और देखेंगे कि सबकुछ कैसा चल रहा है. हम दर्शकों की मौजूदगी में मैच तभी करवाएंगे जब कोरोना का कोई खतरा नहीं होगा. कोई रिस्क लेकर दर्शकों को स्टेडियम में बुलाना ठीक नहीं. गांगुली ने कहा कि खिलाड़ी बायो बबल में सुरक्षित रहें और नियमों का पालन हो इस पर बीसीसीआई का जोर रहेगा.
9 अप्रैल से शुरू हो रहा आईपीएल
आईपीएल का 14 वां संस्करण 9 अप्रैल से शुरु हो रहा है. पहला मैच मुंबई और बेंगलुरु के बीच खेला जाएगा. आईपीएल गवर्निंग काउंसिल ने आईपीएल 14 का जो कार्यक्रम तैयार किया है उसके अनुसार मैचों का आयोजन अहमदाबाद, बेंगलुरू, चेन्नई, दिल्ली, मुंबई और कोलकाता में होगा. पहला मैच चेन्नई में नौ अप्रैल को मौजूदा चैंपियन मुंबई इंडियन्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर के बीच खेला जाएगा जबकि फाइनल 30 मई को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में होगा.
ये भी पढ़ें- जारी हुआ आईपीएल 2021 का शेड्यूल, इन टीमों के बीच खेला जाएगा पहला मुकाबला
पिछली बार भी बिना दर्शकों के हुआ था आईपीएल
उल्लेखनीय है कि पिछली बार भी आईपीएल का आयोजन बिना दर्शकों के ही हुआ था. UAE में आयोजित किये गये इस आईपीएल में बीसीसीआई कगे सामने की चुनौतियां थीं. हालांकि उन सभी को पार करते हुए आईपीएल सफलतापूर्वक आयोजित किया गया. पिछली बार मुंबई इंडियंस आईपीएल की विजेता रही थी.
ये भी पढ़ें- इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज में अश्विन ने दिखाई दबंगई, नाम किये कई अनोखे रिकॉर्ड
बीसीसीआई सचिव जय शाह ने बयान में कहा था कि पिछले साल यूएई में सभी सुरक्षा प्रोटोकॉल के साथ टूर्नामेंट के सुरक्षित और सफल आयोजन के बाद बीसीसीआई स्वदेश में सभी खिलाड़ियों और टूर्नामेंट से जुड़े लोगों के स्वास्थ्य और सुरक्षा के साथ आईपीएल के आयोजन के प्रति आश्वस्त है.
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप