जारी हुआ आईपीएल 2021 का शेड्यूल, इन टीमों के बीच खेला जाएगा पहला मुकाबला

बीसीसीआई ने रविवार को आईपीएल 2021 के कार्यक्रम का आधिकारिक तौर पर ऐलान कर दिया. 

Written by - Navin Chauhan | Last Updated : Mar 7, 2021, 03:04 PM IST
  • 9 अप्रैल को चेन्नई में होगा टूर्नामेंट का आगाज.
  • आरसीबी और मुंबई इंडियन्स के बीच होगी टूर्नामेंट की पहली भिड़ंत.
जारी हुआ आईपीएल 2021 का शेड्यूल, इन टीमों के बीच खेला जाएगा पहला मुकाबला

नई दिल्ली: आईपीएल 2021 के कार्यक्रम का रविवार को बीसीसीआई ने आधिकारिक तौर पर ऐलान कर दिया. 9 अप्रैल को चेन्नई में गत विजेता मुंबई इंडियन्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर के बीच मुकाबले के साथ टूर्नामेंट का आगाज होगा.  इस साल देश के छह शहरों में नौ अप्रैल से 30 मई के बीच किया जाएगा, जिसमें कोई भी टीम अपने घरेलू मैदान पर मैच नहीं खेलेगी। भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) ने रविवार को यह घोषणा की. टूर्नामेंट का फाइनल अहमदाबाद में खेला जाएगा. 

आईपीएल गवर्निंग काउंसिल ने आईपीएल 14 का जो कार्यक्रम तैयार किया है उसके अनुसार मैचों का आयोजन अहमदाबाद, बेंगलुरू, चेन्नई, दिल्ली, मुंबई और कोलकाता में होगा। पहला मैच चेन्नई में नौ अप्रैल को मौजूदा चैंपियन मुंबई इंडियन्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर के बीच खेला जाएगा जबकि फाइनल 30 मई को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में होगा।

न्यूट्रल वेन्यू पर खेले जाएंगे मुकाबले

बीसीसीआई ने आईपीएल 14 के कार्यक्रम के ऐलान के साथ जारी बयान में कहा, 'लीग चरण में प्रत्येक टीम चार स्थलों पर खेलेगी। लीग चरण में कुल 56 मैच होंगे जिनमें से चेन्न्ई, मुंबई, कोलकाता और बेंगलुरू 10-10 जबकि अहमदाबाद और दिल्ली आठ-आठ मैचों की मेजबानी करेंगे। इस आईपीएल की एक विशेषता यह होगी कि सभी मैच तटस्थ स्थलों पर खेले जाएंगे तथा कोई भी टीम अपने घरेलू मैदान पर नहीं खेलेगी। सभी टीमें लीग चरण में छह स्थानों में से चार में खेलेगी।'

बीसीसीआई सचिव जय शाह ने बयान में कहा, 'पिछले साल यूएई में सभी सुरक्षा प्रोटोकॉल के साथ टूर्नामेंट के सुरक्षित और सफल आयोजन के बाद बीसीसीआई स्वदेश में सभी खिलाड़ियों और टूर्नामेंट से जुड़े लोगों के स्वास्थ्य और सुरक्षा के साथ आईपीएल के आयोजन के प्रति आश्वस्त है।'

खेले जाएंगे 11 डबल हेडल मुकाबले, शुरुआत में मैदान में नहीं होंगे दर्शक

इस साल टूर्नामेंट में 11 डबल हेडर मुकाबले खेले जाएंगे. दिन में खेले जाने वाले मैच दोपहर 3.30 बजे शुरु होंगे जबकि शाम को शुरु होने वाले का आगाज 7.30 पर होगा. जय शाह ने कार्यक्रम के बारे में कहा, इस बार टूर्नामेंट का कार्यक्रम इस तरह तैयार किया गया है कि प्रत्येक चरण में टीमों को केवल तीन बार दौरा करने की जरूरत पड़ेगी. इसके उन्हें कम ट्रैवल करना होगा जिससे जोखिम कम होगा. शुरुआत में दर्शकों को मैदान में आने की अनुमति नहीं होगी. इस बारे में निर्णय बाद के चरण में लिया जाएगा. 

IPL 2021 Full Schedule Images, Photos and Pictures

IPL 2021 Full Schedule announced Images, Photos and Pictures

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप

ट्रेंडिंग न्यूज़