रोनाल्डो पर रेप का आरोप लगाकर करोड़ों ऐंठना चाहती थी महिला, कोर्ट ने सुनाया ये फैसला

लास वेगास के एक होटल के कमरे में एक महिला के साथ बलात्कार करने का आरोप था और उनके खिलाफ 2.5 करोड़ का मुकदमा दायर किया गया था. 

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Jun 12, 2022, 08:29 PM IST
  • महिला ने मांगा का करोड़ों रुपये का हर्जाना
  • अदालत ने खारिज किया केस
रोनाल्डो पर रेप का आरोप लगाकर करोड़ों ऐंठना चाहती थी महिला, कोर्ट ने सुनाया ये फैसला

नई दिल्ली: स्टार फुटबॉलर क्रिस्टियानो रोनाल्डो के ऊपर लगे बलात्कार के आरोप में बड़ा फैसला आया है. एक महिला ने रोनाल्डो पर 2009 में रेप का आरोप लगाया था. 

रोनाल्डो पर दायर किया गया था 2.5 करोड़ का मुकदमा

लास वेगास के एक होटल के कमरे में एक महिला के साथ बलात्कार करने का आरोप था और उनके खिलाफ 2.5 करोड़ का मुकदमा दायर किया गया था. रिपोर्ट के अनुसार मेयोर्गा ने रोनाल्डो के साथ 2010 में कथित तौर पर अदालत के बाहर 3,75,000 डॉलर का समझौता किया था, लेकिन अब वह और रकम की मांग कर रही थीं. 

अदालत ने खारिज किया केस

पुर्तगाल के फुटबॉल खिलाड़ी क्रिस्टियानो रोनाल्डो को अदालत से इस मामले में बड़ी राहत मिली है. अदालत उन पर लगे सभी आरोपों को खारिज कर दिया. 

संघीय न्यायाधीश जेनिफर डोर्सी ने फैसला सुनाया कि मेयोर्गा द्वारा दायर किया गया मुकदमा उसके वकील द्वारा प्राप्त ‘गोपनीय दस्तावेजों' पर आधारित था जिसने उनके मामले को ‘दागी' कर दिया था. 

उन्होंने अपने फैसले में कहा कि इस मामले में शुरुआत से मौजूद कलंक को दूर करने के लिए और मुकदमेबाजी प्रक्रिया की अखंडता को बचाए रखने के लिए पूर्वाग्रह के साथ बर्खास्तगी के अलावा कोई और विकल्प नहीं है. 

महिला ने मांगा का करोड़ों रुपये का हर्जाना

आपको बता दें कि रोनाल्डो पर रेप का आरोप लगाने वाली महिला ने करोड़ों रुपये का हर्जाना मांगा था लेकिन कोर्ट ने फैसले में कहा है कि आरोप लगाने वाली महिला के वकील उनके मुकदमे को सही प्रक्रिया को नहीं अपनाया, जिसके कारण इस केस की सुनवाई नहीं की जा सकती है.

रोनाल्डो दुनिया के सबसे महंगे और फिट फुटबॉलरों में शुमार है और लोकप्रिय फ्रेंचाइजी मैनचेस्टर यूनाइटेड के लिए खेलते हैं. हालांकि उनकी नेशनल टीम पुर्तगाल है. इस खेल में रोनाल्डो ने अनगिनत उपलब्धियां हासिल की है. 

ये भी पढ़ें-SL vs AUS: शनाका के तूफान में उड़े कंगारू, एक साथ तोड़ डाले इतने रिकॉर्ड

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

ट्रेंडिंग न्यूज़