Dhanushka Gunathalika: ऑस्ट्रेलिया की मेजबानी में खेले गये 2022 टी20 विश्वकप के दौरान एक महिला के साथ किये गये यौन उत्पीड़न के आरोपों का सामना कर रहे श्रीलंकाई क्रिकेटर धनुष्का गुणतिलका को बड़ी राहत मिली है. बिना सहमति के यौन संबंध बनाने समेत 4 यौन उत्पीड़न के आरोपों का सामना कर रहे क्रिकेटर धनुष्का गुणतिलका पर लगाए गए 3 आरोप वापस ले लिए गये हैं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

महिला ने आरोपों पर लिया यू-टर्न


गुणतिलका पर पिछले साल एक महिला ने बलात्कार का आरोप लगाया था. गुणतिलका पर चार बार बिना सहमति के यौन संबंध बनाने के आरोप लगाए गए थे जिसके बाद सिडनी पुलिस ने इस 32 वर्षीय खिलाड़ी को नवंबर में टी20 विश्व कप के दौरान टीम के होटल से गिरफ्तार किया था. सरकारी वकील ने हालांकि सिडनी की एक अदालत में तीन आरोप वापस ले लिए.


4 में से सिर्फ एक ही आरोप हुआ साबित


पुलिस के अनुसार श्रीलंका का यह बल्लेबाज और 29 वर्षीय महिला एक ‘डेटिंग ऐप’ के जरिए एक दूसरे के संपर्क में आए थे. एक दूसरे से मिलने के बाद वह दोनों महिला के सिडनी स्थित आवास पर पहुंचे जहां गुणतिलका ने कथित तौर पर महिला का गला दबाया और उनके साथ बलात्कार किया.


सिडनी मॉर्निंग हेराल्ड के अनुसार,‘सरकारी वकील ह्यूग बडिन ने अदालत को बताया कि एक आरोप प्रमाणित हुआ है जबकि बिना सहमति के यौन संबंध बनाने के तीन आरोपों को वापस ले लिया गया है.’


T20 विश्वकप के बाद से ऑस्ट्रेलिया में फंसे थे गुणतिलका


गुणतिलका पिछले साल टी20 विश्व कप के दौरान श्रीलंका की टीम के सदस्य थे. उन्होंने नामीबिया के खिलाफ पहला मैच खेला था लेकिन इसके बाद चोटिल होने के कारण वह टूर्नामेंट से बाहर हो गए थे. गुणतिलका ने श्रीलंका की तरफ से आठ टेस्ट, 45 एक दिवसीय और 46 टी20 अंतर्राष्ट्रीय मैच खेले हैं. 


इसे भी पढ़ें- PBKS vs RR: प्लेऑफ की जंग में पंजाब-राजस्थान की भिड़ंत, जानें कौन किस पर कितना भारी



Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.