क्रिस मॉरिस पर जमकर बरसा पैसा, तोड़े कमाई के सारे रिकॉर्ड
मॉरिस से पहले युवराज सिंह आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी थे. उन्हें साल 2015 में दिल्ली कैपिटल्स ने अपने साथ जोड़ा था.
चेन्नई: दक्षिण अफ्रीकी ऑलराउंडर क्रिस मॉरिस (Chris Morris) युवराज सिंह और ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज पैट कमिंस को पछाड़कर आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी बन गए हैं. क्रिस मॉरिस का बेस प्राइज
क्रिस मॉरिस को राजस्थान ने खरीदा
आपको बता दें कि राजस्थान रॉयल्स ने 16.25 करोड़ रुपये की मोटी कीमत पर मॉरिस (Chris Morris) को अपनी टीम में शामिल किया है. मॉरिस से पहले युवराज सिंह आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी थे. उन्हें साल 2015 में दिल्ली कैपिटल्स ने अपने साथ जोड़ा था.
पिछले साल कोलकाता नाइट राइडर्स ने 15.5 करोड़ रुपये में अपनी टीम में शामिल किया था. इसी के साथ कमिंस आईपीएल के सबसे महंगे विदेशी खिलाड़ी बने थे और मॉरिस ने ये रिकॉर्ड भी तोड़ दिया है.
ये भी पढ़ें- IPL 2021 Auction: Glenn Maxwell को RCB ने 14 करोड़ 25 लाख में खरीदा
आईपीएल इतिहास के पांच सबसे महंगे खिलाड़ी
क्रिस मॉरिस 16.25 करोड़ (राजस्थान रॉयल्स) 2021
युवराज सिंह 15.5 करोड़( दिल्ली डेयरडेविल्स) 2015
पैट कमिंस 15.5 करोड़( केकआर 2020)
ग्लैन मैक्सवेल 14.25 करोड़( आरसीबी 2021)
युवराज सिंह 14 करोड़( आरसीबी 2014)
ऐसा रहा था पिछले सीजन में प्रदर्शन
क्रिस मॉरिस पिछले सीजन आरसीबी के सदस्य रहे थे उन्हें 10 करोड़ रुपये में शामिल किया था. मॉरिस ने आरसीबी के लिए 2020 में अच्छा प्रदर्शन किया था और 9 मैच में 19.09 के औसत से 11 विकेट लिए थे. ऐसे में आरसीबी ने उन्हें कम कीमत पर दोबारा हासिल करने की कोशिश की लेकिन नाकाम रहे और राजस्थान रॉयल्स ने बाजी मार ली.
ऐसा रहा है मॉरिस का आईपीएल रिकॉर्ड
क्रिस मॉरिस ने आईपीएल में अबतक 70 मैच खेले हैं. जिसमें 23.95 की औसत से 551 रन बनाए हैं. जबकि गेंदबाजी में मॉरिस ने इसी दौरान 23.98 की औसत से 80 विकेट लिए हैं. गेंदबाजी में उनका प्रदर्शन 23 रन देकर 4 विकेट रहा है. वहीं उनकी इकोनॉमी भी 7.81 की रही है.
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.