PM Modi Interaction With CWG 2022 Athletes: बर्मिंघम में 28 जुलाई से शुरू होने वाले कॉमनवेल्थ गेम्स मे 72 देशों के 5 हजार से ज्यादा खिलाड़ी हिस्सा लेने वाले हैं, जिसमें भारतीय दल के भी 215 खिलाड़ी भाग लेते नजर आयेंगे. इन खेलों की तैयारियों और कॉमनवेल्थ गेम्स में भारतीय खिलाड़ियों के रवाना होने से पहले पीएम नरेंद्र मोदी ने सभी प्लेयर्स से वर्चुअल बातचीत की और उनका हौंसला बढ़ाया.
पीएम मोदी ने खिलाड़ियों को पदक जीतने की टेंशन न लेने की बात कहते हुए कहा कि वो इन खेलों का आनंद लेते हुए अपना सम्पूर्ण समर्पण करें और राष्ट्रमंडल खेलों में तिरंगा फहराते हुए देखना ही अपना लक्ष्य रखें.
पीएम ने कहा खूब खेलो, जमकर खेलो
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बर्मिघम राष्ट्रमंडल खेलों में भाग लेने जा रहे भारतीय खिलाड़ियों से कहा कि आप लोगों को क्या करना है, कैसे खेलना है, इसके आप एक्सपर्ट हैं.मैं बस यही कहूंगा कि जी भर के खेलिएगा, जमकर खेलिएगा, पूरी ताकत से खेलिएगा और बिना किसी टेंशन के खेलिएगा. आपको ‘कोई नहीं है टक्कर में, कहां पड़े हो चक्कर में ’ इसी तेवर के साथ खेलना है.
Wishing our dynamic contingent the very best for @birminghamcg22. https://t.co/YkIAkPFrEN
— Narendra Modi (@narendramodi) July 20, 2022
पीएम मोदी ने इस वर्चुअल बातचीत के दौरान पहली बार इन खेलों का हिस्सा बन रहे खिलाड़ियों को भी संबोधित किया और कहा,'जो पहली बार बड़े अंतरराष्ट्रीय मैदान पर उतर रहे हैं, उनसे मैं कहूंगा कि मैदान बदला है, आपका मिजाज़ नहीं, आपकी जिद नहीं. लक्ष्य वही है कि तिरंगे को लहराता देखना है, राष्ट्रगान की धुन को बजते सुनना है. इसलिए दबाव नहीं लेना है, अच्छे और दमदार खेल से प्रभाव छोड़ना है. आज का ये समय भारतीय खेलों के इतिहास का एक तरह से सबसे महत्वपूर्ण कालखंड है.'
बिना दबाव के खेलने पहुंचे भारतीय खिलाड़ी
उन्होंने कहा,'आज आप जैसे खिलाड़ियों का हौसला भी बुलंद है, ट्रेनिंग भी बेहतर हो रही है और खेल के प्रति देश में माहौल भी जबरदस्त है. आप सभी नए शिखर चढ़ रहे हैं, नए शिखर गढ़ रहे हैं. जो 65 से ज्यादा एथलीट पहली बार इस टूर्नामेंट में हिस्सा ले रहे हैं, मुझे विश्वास है कि वो भी अपनी जबरदस्त छाप छोड़ेंगे.'
इसे भी पढ़ें- भारत-पाकिस्तान मैच की टिकट के लिये भिड़े लोग, कॉमनवेल्थ गेम्स में भी दिखा अलग क्रेज
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.