IND vs AUS: भारत दौरे से डेविड वॉर्नर हुए बाहर, ऑस्ट्रेलिया ने किया टीम का ऐलान
Cricket Australia Announced Team for India tour: क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने अपने घर पर खेले जाने वाले टी20 विश्वकप और भारत दौरे पर सीमित ओवर्स की सीरीज खेलने के लिये जाने वाली टीम का ऐलान कर दिया है. ऑस्ट्रेलियाई टीम के चयनकर्ताओं ने भारत दौरे के लिये टीम के सीनियर सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर को आराम दिया है.
Cricket Australia Announced Team for India tour: क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने अपने घर पर खेले जाने वाले टी20 विश्वकप और भारत दौरे पर सीमित ओवर्स की सीरीज खेलने के लिये जाने वाली टीम का ऐलान कर दिया है. ऑस्ट्रेलियाई टीम के चयनकर्ताओं ने भारत दौरे के लिये टीम के सीनियर सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर को आराम दिया है जबकि सिंगापुर के लिये खेलने वाले टिम डेविड को औपचारिक ट्रांसफर के बाद विश्वकप की टीम में जगह दी है.
इसे भी पढ़ें- IND vs HKG: एशिया कप के सबसे बेहतरीन गेंदबाज बने जडेजा, तोड़ा पठान का रिकॉर्ड
इस नियम के चलते डेविड का हुआ ट्रांसफर
ऑस्ट्रेलिया ने गुरुवार को टी20 विश्वकप और भारत दौरे के लिए 15 सदस्यीय टीम का चयन किया. लंबे शॉट जमाने के लिए मशहूर 26 वर्षीय डेविड ने 2019 और 2020 में सिंगापुर की तरफ से 14 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले जिनमें उनका औसत 46.5 रहा. अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) के नियमों के अनुसार हालांकि वह तुरंत प्रभाव से ऑस्ट्रेलिया की तरफ से खेल सकते हैं. डेविड ने क्रिकेट के सबसे छोटे प्रारूप में अपने लिए विशेष जगह बनाई है. वह विश्व भर के टी20 लीग में खेलते हैं.
इसे भी पढ़ें- Asia Cup 2022: एक ओवर में 4 छक्के जड़ सूर्यकुमार यादव ने की हिटमैन की बराबरी, युवराज के खास क्लब में हुए शामिल
ऑस्ट्रेलियाई हैं टिम डेविड के माता-पिता
डेविड के माता-पिता ऑस्ट्रेलियाई हैं लेकिन उनका जन्म सिंगापुर में हुआ था. जब वह दो वर्ष के थे तब उनके माता-पिता पर्थ में बस गए थे. इंडियन प्रीमियर लीग में मुंबई इंडियंस ने डेविड को इस साल के शुरू में 8.25 करोड़ रुपए में खरीदा था.
ऑस्ट्रेलियाई चयन समिति के अध्यक्ष जॉर्ज बेली ने बयान में कहा,‘टिम डेविड ने विश्वभर की लीग में अच्छा प्रदर्शन करके अपने लिए विशेष स्थान बनाया है और इस कारण उन्हें टीम में जगह दी गई है.’
वॉर्नर को भारत दौरे से दिया गया आराम
एरॉन फिंच की अगुवाई वाली 15 सदस्यीय टीम इस महीने के आखिर में भारत का दौरा करेगी जिसमें वह 20 सितंबर से तीन टी20 मैचों की श्रृंखला खेलेगी. सलामी बल्लेबाज वॉर्नर को भारत दौरे से विश्राम दिया गया है. भारत दौरे के लिए चुनी गई टीम में उनकी जगह कैमरन ग्रीन को रखा गया है. पिछले साल विश्व कप जीतने वाली ऑस्ट्रेलियाई टीम में केवल एक बदलाव किया गया है तथा मिशेल स्वेपसन की जगह डेविड को टीम में लिया गया है.
इसे भी पढ़ें- T20 विश्वकप 2022 के लिये ऑस्ट्रेलिया ने सिंगापुर से चुराया खिलाड़ी, किया 15 सदस्यीय टीम का ऐलान
जानें कैसी है टी20 सीरीज के लिये टीम
भारत दौरे के लिये ऑस्ट्रेलिया की टी20 टीम: एरॉन फिंच (कप्तान), पैट कमिंस (उपकप्तान), एश्टन एगर, टिम डेविड, जोश हेजलवुड, जोश इंगलिस, मिशेल मार्श, ग्लेन मैक्सवेल, केन रिचर्डसन, स्टीव स्मिथ, मिशेल स्टार्क, मार्कस स्टोइनिस, मैथ्यू वेड , कैमरून ग्रीन, एडम जम्पा.
इसे भी पढ़ें- Asia Cup 2022: भारत-हॉन्गकॉन्ग मैच के बाद सोशल मीडिया पर छाये ये 10 मीम्स, हंस-हंस कर हो जायेंगे लोट-पोट
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.