T20 विश्वकप 2022 के लिये ऑस्ट्रेलिया ने सिंगापुर से चुराया खिलाड़ी, किया 15 सदस्यीय टीम का ऐलान

Australia T20 World Cup 2022 Sqaud: ऑस्ट्रेलिया की मेजबानी में खेले जाने वाले टी20 विश्वकप 2022 को शुरू होने में अभी भी लगभग एक महीने से ज्यादा का समय बाकी है लेकिन कंगारू टीम ने अपनी विश्वकप टीम का ऐलान अभी से कर दिया है. आईसीसी की ओर से आयोजित होने वाले इस टूर्नामेंट को लेकर ऑस्ट्रेलिया की टीम ने 15 सदस्यीय टीम का ऐलान किया है जिसमें सबसे ज्यादा ध्यान जिस नाम ने खींचा है वो है टिम डेविड, जिन्हें कंगारू टीम में चयनकर्ताओं ने जगह दी है.

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Sep 1, 2022, 07:55 AM IST
  • सिंगापुर से स्विच हुआ यह खिलाड़ी
  • मिचेल स्वैपसन को टीम में नहीं मिली है जगह
T20 विश्वकप 2022 के लिये ऑस्ट्रेलिया ने सिंगापुर से चुराया खिलाड़ी, किया 15 सदस्यीय टीम का ऐलान

Australia T20 World Cup 2022 Sqaud: ऑस्ट्रेलिया की मेजबानी में खेले जाने वाले टी20 विश्वकप 2022 को शुरू होने में अभी भी लगभग एक महीने से ज्यादा का समय बाकी है लेकिन कंगारू टीम ने अपनी विश्वकप टीम का ऐलान अभी से कर दिया है. आईसीसी की ओर से आयोजित होने वाले इस टूर्नामेंट को लेकर ऑस्ट्रेलिया की टीम ने 15 सदस्यीय टीम का ऐलान किया है जिसमें सबसे ज्यादा ध्यान जिस नाम ने खींचा है वो है टिम डेविड, जिन्हें कंगारू टीम में चयनकर्ताओं ने जगह दी है.

इसे भी पढ़ें- T20 विश्वकप से पहले कीवी टीम को लगा बड़ा झटका, दिग्गज ऑलराउंडर ने किया संन्यास का ऐलान

सिंगापुर से स्विच हुआ यह खिलाड़ी

उल्लेखनीय है कि टिम डेविड सिंगापुर की टीम के साथ खेल रहे थे लेकिन ऑस्ट्रेलिया की टीम से जुड़ने के लिये इस हरफनमौला खिलाड़ी ने आधिकारिक रूप से स्विच किया है और अब सिंगापुर की बजाय ऑस्ट्रेलियाई टीम से खेलते नजर आयेंगे. टीम स्विच करने के साथ ही उन्हें विश्वकप की टीम में जगह मिलना अपने आप में हैरान करने वाली बात है. 

ऑस्ट्रेलियाई चयनकर्ताओं ने 2021 में खिताब जीतने वाली विश्वकप टीम में सिर्फ एक ही बदलाव किया है और टिम डेविड को मिचेल स्वैपसन की जगह शामिल किया है. चयनकर्ताओं का मानना है कि टिम डेविड कप्तान एरॉन फिंच को बल्लेबाजी में अतिरिक्त विकल्प देंगे और डेथ ओवर में तेजी से रन बना सकते हैं.

इसे भी पढ़ें- 'मुझे मरा हुआ बता दिया था', हांगकांग के मैच से पहले भारतीय ऑलराउंडर ने किया बड़ा खुलासा

मिचेल स्वैपसन को टीम में नहीं मिली है जगह

चयनकर्ताओं के अध्यक्ष जॉर्ज बेली ने टिम डेविड के टीम में शामिल होने पर खुशी जताई है और स्वैपसन के बाहर होने को टीम और परिस्थितियों के अनुसार बताया है. गौरतलब है कि ऑस्ट्रेलिया की टीम अपने टी20 विश्वकप का अभियान 22 अक्टूबर को सिडनी के मैदान पर शुरू करेगी, जहां पर उसका सामना न्यूजीलैंड की टीम से होगा.

दोनों टीमे 2021 के टी20 विश्वकप फाइनल में भिड़ी थी लेकिन मिचेल मार्श ने 50 गेंद में नाबाद 77 रनों की पारी खेलकर अपनी टीम को 8 विकेट से जीत दिलाई थी. 

इसे भी पढ़ें- T20 विश्वकप में कौन बनायेगा सबसे ज्यादा रन, रिकी पोंटिंग ने इस भारतीय को लेकर की भविष्यवाणी

ऑस्ट्रेलिया की 15 सदस्यीय टी20 विश्व कप टीम: एरॉन फिंच (कप्तान), पैट कमिंस (वीसी), एश्टन एगर, टिम डेविड, जोश हेजलवुड, जोश इंगलिस, मिशेल मार्श, ग्लेन मैक्सवेल, केन रिचर्डसन, स्टीवन स्मिथ, मिशेल स्टार्क, मार्कस स्टॉयनिस, मैथ्यू वेड , डेविड वॉर्नर, एडम जम्पा.

इसे भी पढ़ें- रोहित शर्मा की कप्तानी में क्यों भारत को लगातार मिल रही है जीत, जानें टीम में ऐसा क्या बदला

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.

ट्रेंडिंग न्यूज़