नई दिल्ली: पंजाब किंग्स ने इंडियन प्रीमियर लीग टी20 मैच में रविवार को चेन्नई सुपरकिंग्स को चार विकेट से हराया. चेन्नई ने पहले बल्लेबाजी करते हुए चार विकेट पर 200 रन बनाये. पंजाब किंग्स ने 20 ओवर में छह विकेट के नुकसान पर लक्ष्य हासिल कर लिया. पंजाब के लिए प्रभसिमरन सिंह ने 42 और लियाम लिविंगस्टोन ने 40 रन बनाये.
चेन्नई सुपरकिंग्स ने पंजाब किंग्स को दिया 201 रन का लक्ष्य
शानदार लय में चल रहे सलामी बल्लेबाज डेवोन कॉनवे की 92 रन की आक्रामक पारी से चेन्नई सुपरकिंग्स ने इंडियन प्रीमियर लीग टी20 मैच में रविवार को यहां पंजाब किंग्स के खिलाफ चार विकेट पर 200 रन का चुनौतीपूर्ण स्कोर खड़ा किया. कॉनवे ने अपनी 52 गेंद की पारी में 16 चौके और एक छक्का लगाने के अलावा पहले विकेट के लिए रुतुराज गायकवाड़ (31 गेंद में 37 रन) के साथ 86 और दूसरे विकेट के लिए शिवम दुबे (17 गेंद में 28 रन) के साथ 46 रन की साझेदारी कर बड़े स्कोर की नींव रखी.
गायकवाड़ और कॉनवे ने अर्शदीप सिंह (37 रन पर एक विकेट) और कागिसो रबाडा के खिलाफ शुरुआती तीन ओवरों में छह चौके जड़ चेन्नई सुपरकिंग्स को शानदार शुरुआत दिलायी. गायकवाड़ ने पांचवें ओवर में राहुल चाहर (35 रन पर एक विकेट) के खिलाफ पारी का पहला छक्का जड़ा. कॉनवे ने छठे ओवर में सैम कुरेन (46 रन पर एक विकेट) के खिलाफ लगातार दो चौके जड़े जिससे पावरप्ले में टीम ने बिना किसी नुकसान के 57 रन बना लिये.
30 गेंदों में कॉनवे ने लगाया अपना अर्धशतक
कॉनवे ने नौवें ओवर में चाहर के खिलाफ छक्का लगाया और अगले ओवर में सिकंदर रजा (31 रन पर एक विकेट) के खिलाफ लगातार गेंदों पर चौके जड़े. रजा ने हालांकि इसी ओवर में स्टंप कराकर गायकवाड़ की पारी को खत्म की. क्रीज पर आये दुबे ने 12वें ओवर में रजा का स्वागत छक्के से किया तो वहीं कॉनवे ने चौके के साथ 30 गेंद में सत्र का अपना पांचवां अर्धशतक लगाया.
दुबे ने अगले ओवर में रबाडा की गेंद को दर्शकों के पास भेज कर तीसरे क्रम पर बल्लेबाजी के लिए भेजने के फैसले को सही साबित किया. वह हालांकि 14वें ओवर में अर्शदीप की गेंद पर शाहरुख खान को कैच देकर पवेलियन लौटे. मोईन अली ने लिविंगस्टोन और सैम कुरेन के खिलाफ चौके लगाये लेकिन 17वें ओवर में चाहर की गेंद पर स्टंप हो गये. कॉनवे ने इस ओवर की आखिरी दो गेंदों पर चौका जड़ टीम की रन गति को बनाये रखा.
अर्शदीप और रबाडा ने 18वें और 19वें ओवर में कसी हुई गेंदबाजी कर आठ-आठ रन दिये. आखिरी ओवर की पहली गेंद पर कुरेन ने जडेजा (नौ गेंद में 12 रन) को चलता किया जिसके बाद दर्शकों ने शोर मचाकर महेंद्र सिंह धोनी का मैदान में स्वागत किया और चेन्नई के इस चहेते सितारे ने आखिरी दो गेंदों पर लगातार छक्का लगाकर प्रशंसकों को खुश करने के साथ टीम के स्कोर को 200 रन तक पहुंचा दिया.
चेन्नई सुपर किंग्स और पंजाब किंग्स के बीच रविवार को यहां खेले गये इंडियन प्रीमियर लीग टी20 मैच का स्कोर इस प्रकार रहा.
चेन्नई सुपरकिंग्स की पारी
रुतुराज गायकवाड़ स्टं जितेश बो रजा 37
डेवोन कॉनवे नाबाद 92
शिमम दुबे का शाहरुख बो अर्शदीप 28
मोइन अली स्टं. जितेश बो चाहर 10
रविंद्र जडेजा का लिविंगस्टोन बो कुरेन 12 महेन्द्र सिंह धोनी नाबाद 13
अतिरिक्त: (लेग बाई: 01 ,वाइड: 07) 08
कुल योग: (20 ओवर में चार विकेट पर) 200 रन
विकेट पतन: 1-86, 2-130, 3-158, 4-185
पंजाब किंग्स की गेंदबाजी
अर्शदीप सिंह 4-0-37-1
कागिसो रबाडा 4-0-34-0
सैम कुरेन 4-0-46-1
राहुल चाहर 4-0-35-1
सिकंदर रजा 3-0-31-1
लियाम लिविंगस्टोन 1-0-16-0
पंजाब किंग्स की पारी
प्रभसिमरन सिंह स्टं. धोनी बो जडेजा 42
शिखर धवन का पथिराना बो देशपांडे 28
अथर्व तायडे का एवं बो जडेजा 13
लियाम लिविंगस्टोन का गायकवाड़ बो तुषार 40 सैम कुरेन बो पथिराना 29
जितेश शर्मा का (स्थानापन्न शेख राशीद) बो तुषार 21 शाहरुख खान नाबाद 02
सिकंदर रजा नाबाद 13
अतिरिक्त: (लेग बाई: 07, वाइड: 06) 13
कुल योग: (20 ओवर में छह विकेट पर) 201 रन
विकेट पतन: 1-50, 2-81, 3-94, 4-151, 5-170, 6-186
चेन्नई सुपर किंग्स की गेंदबाजी
आकाश सिंह 3-035-0
तुषार देशपांडे 4-0-49-3
महीश तीक्षणा 4-0-36-0
रविंद्र जडेजा 4-0-32-2
मोईन अली 1-0-10-0
मथीश पथिराना 4-0-32-1
धोनी ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करने का किया फैसला
चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान एमएस धोनी ने पंजाब किंग्स के खिलाफ रविवार को आईपीएल के 41वें मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था. धोनी ने टॉस जीतने के बाद कहा कि यह विकेट काफी बढ़िया है. हम अपने गेंदबाजों को थोड़ा मौका देना चाहते हैं. साथ ही मुझे नहीं लगता कि इस विकेट में ज्यादा बदलाव आएगा. हमारी टीम में कोई बदलाव नहीं किया गया है.
पंजाब किंग्स के कप्तान शिखर धवन ने कहा कि हम भी पहले गेंदबाजी करना चाहते थे. यह साफ है कि दिन के खेल में ओस का कोई रोल नहीं है. उसी कारण से हम पहले बल्लेबाजी करना चाहते थे. हम लगातार सकारात्मक रहने का प्रयास कर रहे हैं. हमने अंतिम मैच में कुछ एक प्रयास किए थे, जो कारगर नहीं रहे. आज हमारी टीम में हरप्रीत को शामिल किया गया है. दोनों टीमें इस प्रकार रहीं...
चेन्नई
डेवन कॉन्वे, ऋतुराज गायकवाड़, अजिंक्य रहाणे, शिवम दूबे, अंबाती रायडू, रवींद्र जडेजा, मोईन अली, एमएस धोनी, मथीशा पथिराना, तुषार देशपांडे, महीष थीक्षणा
पंजाब
शिखर धवन, जितेश शर्मा, अर्थव ताडडे, लियाम लिविंगस्टोन , शाहरूख खान, सिकंदर रजा, सैम करन, हरप्रीत बराड़, कैगिसो रबाडा, अर्शदीप सिंह, राहुल चाहर
(इनपुट- भाषा)
इसे भी पढ़ें- LSG vs RCB: बेंगलोर और लखनऊ के बीच होगा दमदार मुकाबला, आंकड़ों से समझिए कौन कितना मजबूत
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.