CSK vs RR, IPL 2023: इंडियन प्रीमियर लीग के 16वें सीजन के 17वें मैच में चेन्नई सुपर किंग्स की टीम को राजस्थान रॉयल्स के हाथों 3 रन की करीबी हार का सामना करना पड़ा. इस मैच में फैन्स को महेंद्र सिंह धोनी की आतिशी पारी देखने को मिली लेकिन वो फिनिश नहीं मिली जिसकी फैन्स हमेशा उनसे उम्मीद करते हैं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इस बीच चेन्नई सुपर किंग्स के मुख्य कोच स्टीफन फ्लेमिंग ने ऐसी खबर दी है जिससे सीएसके के फैन्स बिल्कुल भी खुश नहीं होंगे. इतना ही नहीं इसे चेन्नई सुपर किंग्स की टीम के लिये दोहरा झटका भी कहा जा सकता है.


सीएसके की टीम को लगा दोहरा झटका


राजस्थान रॉयल्स के हाथों मैच में मिली हार के बाद कोच फ्लेमिंग ने बड़ा खुलासा करते हउए बताया कि टीम के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी घुटने की चोट से जूझ रहे हैं जिससे उन्हें कुछ ‘मूवमेंट’ में परेशानी हो रही है. चोटिल खिलाड़ियों की समस्या से जूझ रही चेन्नई की टीम के लिए एक और बुरी खबर है क्योंकि उसके दक्षिण अफ्रीकी तेज गेंदबाज सिसांडा मगाला चोटिल होने के कारण दो सप्ताह के लिए बाहर हो गए हैं.


तीन रन से करीबी हार के बाद फ्लेमिंग ने कहा,‘वह (धोनी) घुटने की चोट से जूझ रहे हैं जो कि आप उनके कुछ मूवमेंट में देख सकते हो. इससे उन्हें थोड़ा परेशानी हो रही है. उनकी फिटनेस पेशेवर खिलाड़ी की तरह रही है. वह टूर्नामेंट शुरू होने से कई महीने पहले तैयारियां शुरू कर देते हैं. उन्होंने रांची में नेट पर अभ्यास किया था लेकिन सत्र से पूर्व की तैयारी उनकी चेन्नई पहुंचने पर एक महीने पहले ही शुरू हुई थी.’


क्या अगले मैच में खेलते नजर आएंगे धोनी


संदीप शर्मा ने अंतिम ओवर की आखिरी तीन गेंदों पर केवल तीन रन देकर राजस्थान को जीत दिलाई, जबकि उस समय धोनी और रविंद्र जडेजा क्रीज पर थे. धोनी का यह कप्तान के रूप में 200वां मैच था. फ्लेमिंग को हालांकि विश्वास है कि पूर्व भारतीय कप्तान अपनी चोट को संभाल लेगा और टीम का नेतृत्व करना जारी रखेगा.


उन्होंने कहा,‘वह मैच फॉर्म में वापस आने के लिए अपने तरीके से काम करते हैं और आप देख सकते हैं कि वह काफी अच्छा खेल रहा है.’


मगाला का बाहर होना टीम के लिये झटका


इस बीच मगाला बुधवार को केवल दो ओवर यह कर पाए और उन्हें चोटिल होने के कारण मैदान छोड़ना पड़ा.


फ्लेमिंग ने कहा,‘हम फिर से एक और खिलाड़ी की सेवाएं नहीं ले पाएंगे. हम पहले ही चोटिल खिलाड़ियों की समस्या से जूझ रहे हैं. इसलिए मैं चाहता हूं इस संख्या में बढ़ोतरी रुके.’


अब तक 3 खिलाड़ी चोट से बाहर, पर मथिराना चयन के लिये उपलब्ध


चेन्नई के चोटिल खिलाड़ियों की संख्या लगातार बढ़ रही है. इंग्लैंड के ऑलराउंडर बेन स्टोक्स एड़ी के चोट के कारण मैच में नहीं खेल पाए जबकि भारतीय तेज गेंदबाज दीपक चाहर हैमस्ट्रिंग की चोट के कारण आईपीएल 2023 से लगभग बाहर हो गए हैं. फ्लेमिंग ने कहा कि न्यूजीलैंड में कोविड-19 के लिए पॉजिटिव पाए गए श्रीलंका के तेज गेंदबाज मथीशा पथिराना अब ठीक हो गए हैं और चयन के लिए उपलब्ध हैं.


उन्होंने कहा,‘चाहर कुछ सप्ताह के लिए बाहर हैं जबकि मगाला दो सप्ताह तक नहीं खेल पाएंगे. स्टोक्स की चोट पर नजर रखी जा रही है. श्रीलंका के तेज गेंदबाज मथीशा पथिराना न्यूजीलैंड में कोविड-19 के लिए पॉजिटिव पाए गए थे लेकिन वह अब चयन के लिए उपलब्ध हैं.’


इसे भी पढ़ें- अगर होता है World War 3 तो कौन से दो पक्षों में होगी लड़ाई, ChatGPT ने दिया हैरान करने वाला जवाब, बताया किसकी होगी जीत



Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.