नई दिल्लीः न्यूजीलैंड के बल्लेबाजी लीजेंड रॉस टेलर का मानना है कि ऑस्ट्रेलिया के अनुभवी बल्लेबाज डेविड वार्नर अपनी फॉर्म फिर हासिल कर लेंगे और जून में भारत के खिलाफ विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में ऑस्ट्रेलिया की अंतिम एकादश में जगह बना लेंगे. वार्नर आईपीएल के 2023 सत्र में दिल्ली कैपिटल्स की कप्तानी संभाल रहे हैं. वार्नर टीम को जीत दिलाने के अलावा ऑस्ट्रेलियाई टीम में जगह बनाने पर भी जोर लगाएंगे.
इंग्लैंड में ऐसा है वार्नर का औसत
वार्नर का इंग्लैंड में टेस्ट औसत केवल 26.04 है. उन्होंने हाल में भारत में बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में तीन पारियों में सिर्फ 26 रन बनाये थे. वह शेष दौरे में नहीं खेल पाए थे.टेलर के हवाले से आईसीसी ने कहा, "डेवी ने काफी क्रिकेट खेली है. वह 100 से ज्यादा टेस्ट खेल चुके हैं. आप इन खिलाड़ियों को थोड़ी जगह दीजिये तो ये भी युवाओं जैसा प्रदर्शन करेंगे.
वह सारी दुनिया में खेले हैं और सफलता हासिल की है और मुझे विश्वास है कि ऑस्ट्रेलियाई टीम भी उनका समर्थन करेगी."उन्होंने कहा, "यदि वह आईपीएल में रन बनाते हैं और दिल्ली का आगे बढ़कर नेतृत्व करते हैं तो इससे उन्हें डब्लूटीसी फाइनल और एशेज के लिए आत्मविश्वास मिलेगा.
ये भी पढ़ेंः किसे मिला था भारत में पहला आधार कार्ड, जानें क्या था वो यूनीक नंबर
बता दें कि हाल ही में भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली गई टेस्ट सीरीज में वार्नर का फार्म कुछ खास नहीं था. लेकिन इस सीरीज के बाद भारतीय टीम ने फाइनल में जगह बनाई है. दोनों के बीच आईपीएल के तुरंत बाद फाइनल का मुकाबला खेला जाएगा. भारत ने दूसरी बार फाइनल में जगह बनाई है. पिछली बार उसे न्यूजीलैंड से हार मिली थी.
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.