नई दिल्ली: दिल्ली नगर चुनाव (MCD) चुनाव में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने मनीष सिसोदिया के पटपड़गंज विधानसभा क्षेत्र के चार वार्ड में से तीन और सत्येंद्र जैन के शकूर बस्ती निर्वाचन क्षेत्र में सभी तीन वार्ड में जीत दर्ज की. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

सिसोदिया और सत्येंद्र जैन के गढ़ में भाजपा का परचम


पटपड़गंज दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया का विधानसभा क्षेत्र और शकूरबस्ती, मंत्री सत्येंद्र जैन का क्षेत्र है. भाजपा ने चुनाव के दौरान आम आदमी पार्टी (आप) के नेताओं-सिसोदिया और जैन पर भ्रष्टाचार को लेकर लगातार हमले किए थे. जैन अभी जेल में हैं. दिल्ली के उपराज्यपाल वी के सक्सेना ने दिल्ली सरकार की अब समाप्त हो चुकी आबकारी नीति की जांच का आदेश दिया था जिसके बाद सिसोदिया से संबंधित स्थानों पर केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) का छापा पड़ा था. 


भाजपा ने आप को शराब घोटाले पर घेरा


भाजपा ने आरोप लगाया कि आप ने ‘‘रिश्वत प्राप्त करने’’ के लिए उत्पाद शुल्क नीति का इस्तेमाल किया था और कहा था कि नीति तैयार करने में ‘‘महत्वपूर्ण’’ भूमिका निभाने वाले सिसोदिया को कार्रवाई का सामना करना होगा. सिसोदिया के विधानसभा क्षेत्र पटपड़गंज में चार में से तीन वार्ड में भाजपा ने जीत दर्ज की है. पटपड़गंज वार्ड से भाजपा की रेणु चौधरी ने आप उम्मीदवार के खिलाफ 403 मतों से जीत दर्ज की जबकि विनोद नगर वार्ड से भाजपा के रविंदर सिंह नेगी ने आप के कुलदीप भंडारी को 2,311 मतों से हराया. 


मंडावली में भाजपा उम्मीदवार शशि चंदना ने आप प्रत्याशी रीना तोमर को 186 मतों से हराया. आप केवल एक सीट मयूर विहार फेज दो पर जीत हासिल करने में सफल रही, जहां उसके उम्मीदवार देवेंद्र कुमार जीते. भाजपा ने जैन के विधानसभा क्षेत्र शकूर बस्ती में और भी बेहतर प्रदर्शन करते हुए सभी तीन वार्ड- सरस्वती विहार, पश्चिम विहार और रानी बाग में जीत हासिल की. 


 


ये भी पढ़ें- IND vs BAN: वर्ल्ड चैंपियन बनने का ख्वाब देखने वाली टीम इंडिया ने टेके बांग्लादेश के आगे घुटने, गंवाई सीरीज



 


Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.