IND vs BAN: वर्ल्ड चैंपियन बनने का ख्वाब देखने वाली टीम इंडिया ने टेके बांग्लादेश के आगे घुटने, गंवाई सीरीज

बांग्लादेश से वनडे सीरीज हारने वाले रोहित शर्मा दूसरे कप्तान बने. उनसे पहले एमएस धोनी की कप्तानी में टीम इंडिया को 2-1 से शिकस्त मिली थी. कप्तान रोहित शर्मा ने अंत में ताबड़तोड़ पारी खेली लेकिन वे भी भारत की हार टाल नहीं सके. 

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Dec 7, 2022, 08:06 PM IST
  • आखिरी ओवर में भारत को थी 20 रन की दरकार
  • खराब शुरुआत के बाद संभली बांग्लादेशी टीम
IND vs BAN: वर्ल्ड चैंपियन बनने का ख्वाब देखने वाली टीम इंडिया ने टेके बांग्लादेश के आगे घुटने, गंवाई सीरीज

नई दिल्ली: भारतीय टीम बांग्लादेश के खिलाफ दूसरे वनडे में भी हार गई. इस तरह टीम इंडिया 2015 के बाद एक बार फिर बांग्लादेश की सरजमीं पर द्विपक्षीय सीरीज हार गई. भारतीय बल्लेबाज 272 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए 5 रन पीछे रह गए. 

आखिरी ओवर में भारत को थी 20 रन की दरकार

बांग्लादेश से वनडे सीरीज हारने वाले रोहित शर्मा दूसरे कप्तान बने. उनसे पहले एमएस धोनी की कप्तानी में टीम इंडिया को 2-1 से शिकस्त मिली थी. कप्तान रोहित शर्मा ने अंत में ताबड़तोड़ पारी खेली लेकिन वे भी भारत की हार टाल नहीं सके. रोहित शर्मा ने आखिरी के दो ओवरों में कई बड़े बड़े शॉट लगाए लेकिन भारत 5 रन से मैच हार गया. टीम इंडिया को आखिरी ओवर में 20 रनों की दरकार थी लेकिन रोहित शर्मा केवल 14 रन ही बना सके. मुस्ताफिजुर रहमान ने आखिरी गेंद ब्लॉक होल में फेंकी जिस पर छक्का मारने की रोहित की कोशिश नाकाम रही.  

रोहित शर्मा के हाथ में गंभीर चोट

मेहदी हसन मिराज के करियर के पहले शतक से बांग्लादेश ने बेहद विषम परिस्थितियों से उबरकर बुधवार को यहां भारत के खिलाफ दूसरे एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच में सात विकेट पर 271 रन का मजबूत स्कोर खड़ा किया. बांग्लादेश ने 19वें ओवर में 69 रन पर छह विकेट गंवा दिए थे जिसके बाद मेहदी हसन ने 83 गेंद में आठ चौकों और चार छक्कों से नाबाद 100 रन की पारी खेलने के अलावा महमूदुल्लाह (96 गेंद में 77 रन, सात चौके) के साथ सातवें विकेट के लिए 148 रन की साझेदारी करके पारी को संवारा. यह भारत के खिलाफ सातवें विकेट की सबसे बड़ी साझेदारी है. मेहदी हसन ने नासुम अहमद (11 गेंद में नाबाद 18) के साथ भी आठवें विकेट के लिए 23 गेंद में 54 रन की अटूट साझेदारी की. 

खराब शुरुआत के बाद संभली बांग्लादेशी टीम

बांग्लादेश की टीम अंतिम 10 ओवर में ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए 102 रन जोड़ने में सफल रही. भारत की ओर से वाशिंगटन सुंदर सबसे सफल गेंदबाज रहे जिन्होंने 37 रन देकर तीन विकेट चटकाए. उमरान मलिक और मोहम्मद सिराज ने भी क्रमश: 58 और 73 रन देकर दो-दो विकेट हासिल किए. टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला करने वाले बांग्लादेश ने दूसरे ओवर में ही अनामुल हक (11) का विकेट गंवा दिया जिन्हें सिराज ने पगबाधा किया. भारत कप्तान रोहित शर्मा ने हालांकि इससे एक गेंद पहले अनामुल का कैच टपकाया और उनके अंगूठे पर चोट लगने के कारण खून निकलने लगा जिससे वह पारी में आगे क्षेत्ररक्षण नहीं कर पाए. कप्तान लिटन दास (07) और नजमुल हुसैन शंटो (21) ने इसके बाद पारी को आगे बढ़ाया. 

सिराज ने पारी के 10वें ओवर में लिटन को बोल्ड करके उनकी पारी का अंत किया जब टीम का स्कोर 39 रन था. उमरान ने शाकिब अल हसन को अपने पहले ओवर में काफी परेशान किया और फिर अगले ओवर की पहली गेंद पर नजमुल को बोल्ड कर दिया. वाशिंगटन ने इसके बाद बांग्लादेश को जल्दी-जल्दी तीन झटके देकर उसके मध्यक्रम की रीढ़ तोड़ दी. शाकिब (08) उन गेंद को हवा में लहरा गई और शिखर धवन ने स्लिप से फाइन लेग की ओर भागते हुए कैच लपका. वाशिंगटन ने मुशफिकुर रहीम (12) और अफीफ हुसैन (00) को लगातार गेंदों पर आउट करके बांग्लादेश का स्कोर छह विकेट पर 69 रन किया. मे

 

ये भी पढ़ें- हारे प्रत्याशियों को भी जिम्मेदारी सौंपेंगे अरविंद केजरीवाल, बताया- सबसे पहले किन समस्याओं को करेंगे दूर

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.

 

ट्रेंडिंग न्यूज़