टीम इंडिया में आकर भी छलका दिनेश कार्तिक का दर्द, कहा- मुझे कई बार टीम से निकाला गया...
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (आरसीबी) के लिए आईपीएल 2022 सीजन के दौरान शानदार प्रदर्शन देने के बाद कार्तिक ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पांच मैचों की टी20 सीरीज के लिए भारतीय टीम में वापसी की.
नई दिल्ली: IPL 2022 में जबरदस्त प्रदर्शन करके टीम इंडिया में वापसी करने वाले भारतीय क्रिकेटर दिनेश कार्तिक ने खुलासा किया है कि तीन साल से अधिक समय से अलग रहने के बाद राष्ट्रीय टीम में उनकी वापसी उन्हें कितना खास महसूस करा रही है.
RCB के लिए किया शानदार प्रदर्शन
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (आरसीबी) के लिए आईपीएल 2022 सीजन के दौरान शानदार प्रदर्शन देने के बाद कार्तिक ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पांच मैचों की टी20 सीरीज के लिए भारतीय टीम में वापसी की.
उन्होंने आगे बताया कि मैं बहुत खुश हूं, बहुत गर्व महसूस कर रहा हूं कि मैंने एक बार फिर भारतीय टीम में वापसी की है. देश के लिए खेलना एक अलग ही क्षण है. मैं देख रहा हूं कि इस टीम का हिस्सा बनना कितना खास है. मैं यहां हर पल का लुत्फ उठा रहा हूं और टीम प्रबंधकों का बहुत आभारी हूं.
मुझे कई बार टीम से निकाला गया- कार्तिक
मुझे लगता है कि मुझे कई बार टीम से बाहर किया गया है और मैं हमेशा भारतीय टीम में वापसी करना चाहता था. कार्तिक ने आईपीएल 2022 सीजन में 16 पारियों में 330 रन बनाए. गौरतलब है कि भारत को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ शुक्रवार को ‘करो या मरो’ के चौथे टी20 मैच में अच्छी पारी खेलनी होगी ताकि बीच के ओवरों में दबाव से बचा जा सके. इस मैच में कार्तिक पर सभी की नजरें होंगी.
पंत के खराब फॉर्म के अलावा विशाखापत्तनम में दूसरे मैच में भारत ने अपनी गलतियों से पार पाकर बड़ी जीत दर्ज की थी. अब उन्हें पांच मैचों की इस श्रृंखला में बने रहने के लिये एक और जीत की जरूरत है ताकि श्रृंखला का फैसला पांचवें मैच में हो.
ये भी पढ़ें- अंग्रेज खिलाड़ी ने IPL को दिया सफलता का श्रेय, कहा- कुछ लोगों को नहीं मालूम इसकी कीमत
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.