ICC मीडिया अधिकार को लेकर डिज्नी स्टार ने ZEE के साथ किया करार, अब यहां भी देख सकेंगे विश्वकप के मैच
ICC Media Rights: डिज्नी स्टार और जी ने मंगलवार को घोषणा की है कि उन्होंने अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) के हालिया मीडिया अधिकारों पर एक उप-लाइसेंसिंग समझौता किया है. समझौते के अनुसार, जी अपने टेलीविजन चैनलों पर सभी पुरुषों और अंडर-19 वैश्विक क्रिकेट मैचों का प्रसारण करेगा, जबकि स्टार केवल डिजिटल अधिकार रखेगा.
ICC Media Rights: डिज्नी स्टार और जी ने मंगलवार को घोषणा की है कि उन्होंने अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) के हालिया मीडिया अधिकारों पर एक उप-लाइसेंसिंग समझौता किया है. समझौते के अनुसार, जी अपने टेलीविजन चैनलों पर सभी पुरुषों और अंडर-19 वैश्विक क्रिकेट मैचों का प्रसारण करेगा, जबकि स्टार केवल डिजिटल अधिकार रखेगा.
भारतीय मीडिया खेल प्रसारण इतिहास में अपनी तरह का यह पहला रणनीतिक लाइसेंस समझौता है. यह 2024 से शुरू होकर चार साल तक रहेगा, जिसमें स्टार अपने डिजिटल प्लेटफॉर्म हॉटस्टार पर मैच दिखाना जारी रखेगा.
इसे भी पढ़ें- 3 भारतीय खिलाड़ी जिनका हार्दिक की वापसी से कट गया है पत्ता, T20 विश्वकप की रेस से पूरी तरह हुए बाहर
टीवी अधिकारों की जी ने स्टार से खरीदा
जी एंटरटेनमेंट एंटरप्राइजेज लिमिटेड के एमडी और सीईओ पुनीत गोयनका ने कहा, "डिज्नी स्टार के साथ जुड़ाव भारत में खेल व्यवसाय के लिए हमारी तेज, रणनीतिक दृष्टि को दर्शाता है. 2027 तक आईसीसी पुरुष क्रिकेट आयोजनों के लिए वन-स्टॉप टेलीविजन गंतव्य के रूप में, जी अपने नेटवर्क के माध्यम से दर्शकों के लिए एक सम्मोहक अनुभव प्रदान करेगा.
डिज्नी स्टार और जी के एक संयुक्त बयान के अनुसार, अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने सैद्धांतिक रूप से व्यवस्था को मंजूरी दे दी है.
इसे भी पढ़ें- Asia Cup 2022: इतिहास रचने की दहलीज पर हैं रोहित शर्मा, इस खास मामले में हासिल करेंगे दूसरा स्थान
ICC के हर बड़े इवेंट का करेगा सीधा प्रसारण
बयान में आगे कहा गया है कि यह व्यवस्था जी को प्रतिष्ठित आईसीसी टी20 विश्व कप (2024, 2026), आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी (2025), और आईसीसी क्रिकेट विश्व कप सहित आईसीसी टूनार्मेंटों (2027) प्रमुख आईसीसी अंडर-19 आयोजनों के साथ के अन्य टेलीविजन अधिकार धारक बनने में सक्षम बनाती है.
दूसरी ओर, के. माधवन, कंट्री मैनेजर और प्रेसिडेंट, डिज्नी स्टार ने कहा कि वे लीनियर और डिजिटल में हमारे दर्शकों के लिए एक संतुलित और मजबूत क्रिकेट पेशकश पेश कर रहे हैं.
इसे भी पढ़ें- 3 खिलाड़ी जिन्होंने एशिया कप में बढ़ाई रोहित शर्मा की टेंशन, नहीं सुधारा तो मिलेगी हार
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.