ENG vs IND: बर्मिंघम टेस्ट में इंग्लैंड को मिली ऐतिहासिक जीत, भारत के खिलाफ लगाई रिकॉर्ड्स की झड़ी
इंग्लैंड की टीम के लिये पहले सलामी बैटर एलेक्स लीस (56) और जैक क्राउली (46) ने 107 रनों की ओपनिंग साझेदारी की तो वहीं पर जॉनी बेयरस्टो (114) और जो रूट (142) ने नाबाद शतकीय पारियां खेलकर इंग्लैंड को 7 विकेट से जीत दिला दी. इस जीत के साथ ही इंग्लैंड की टीम ने रिकॉर्ड्स की झड़ी लगा दी है.
नई दिल्ली: भारत और इंग्लैंड के बीच बर्मिंघम के मैदान पर खेले जा रहे आखिरी टेस्ट मैच में बेन स्टोक्स की कप्तानी वाली इंग्लिश टीम ने ऐतिहासिक जीत हासिल की है. इस जीत के साथ ही इंग्लैंड की टीम ने सीरीज को 2-2 से ड्रॉ करा लिया है. बर्मिंघम पर खेले गये इस टेस्ट मैच के पहले 3 दिन तक भारतीय टीम ने पूरी तरह से दबदबा बनाया हुआ था, लेकिन चौथे दिन जब मैच हाथ से फिसला तो टीम 378 रनों का विशाल स्कोर देने के बावजूद हार गई.
इंग्लैंड की टीम ने चौथी पारी में मिले 378 रनों के लक्ष्य को 7 विकेट रहते हुए हासिल कर लिया और एजबास्टन के मैदान पर रिकॉर्डस की झड़ी लगा दी है. भारतीय टीम ने इस मैच में पहले खेलते हुए 416 रनों का स्कोर खड़ा किया था लेकिन दूसरी पारी में वो सिर्फ 245 रन ही बना सकी. जवाब में इंग्लैंड की टीम पहली पारी में 284 रन पर ढेर हो गई थी लेकिन जब दूसरी पारी में वो मैदान पर उतरी तो एक अलग अंदाज में खेल दिखाया.
बेयरस्टो-रूट ने जिताया मैच
इंग्लैंड की टीम के लिये पहले सलामी बैटर एलेक्स लीस (56) और जैक क्राउली (46) ने 107 रनों की ओपनिंग साझेदारी की तो वहीं पर जॉनी बेयरस्टो (114) और जो रूट (142) ने नाबाद शतकीय पारियां खेलकर इंग्लैंड को 7 विकेट से जीत दिला दी. इस जीत के साथ ही इंग्लैंड की टीम ने रिकॉर्ड्स की झड़ी लगा दी है.
इंग्लैंड क्रिकेट टीम के लिये यह टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में हासिल किया गया सबसे बड़ा रन चेज है. वह इस जीत के साथ ही इंग्लैंड की टीम ने भारत के खिलाफ भी सबसे बड़ी जीत हासिल करने वाली टीम का रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिया है. इससे पहले यह रिकॉर्ड ऑस्ट्रेलिया के नाम था जिसने 1977 में 339 रनों का सफल चेज किया था.
इंग्लैंड ने लगाई रिकॉर्ड्स की झड़ी
इसके अलावा यह रन चेज इंग्लिश सरजमीं पर हासिल किया गया दूसरा सबसे बड़ा सफल चेज है तो वहीं पर टेस्ट इतिहास में चेज किया 8वां सबसे बड़ा स्कोर है. गौरतलब है कि इंग्लैंड की टीम ने न्यूजीलैंड के खिलाफ पिछले 3 मैचों में 250 से ज्यादा का रन चेज करते हुए जीत हासिल की थी.
भारत के खिलाफ इस मैच में जीत हासिल करने के साथ ही इंग्लैंड की टीम ने टेस्ट क्रिकेट में पहली बार लगातार 4 मैचों में 250 से ज्यादा रनों को चेज करते हुए जीत हासिल की और ऐसा करने वाली पहली टीम बन गई है.
इसे भी पढ़ें- IND vs ENG: जीती हुई बाजी हारा भारत, रूट- बेयरस्टो ने पलटा पासा, सीरीज 2-2 से बराबर
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.