Ex Everton Star Andy Cheating Tape: इंग्लैंड के मशहूर फुटबॉल क्लब एवरटन के पूर्व दिग्गज फुटबॉलर विंगर एंडी वान डेर मेड हाल ही में 43 सा के हो गये हैं लेकिन उनके फैन्स उन्हें शैंडी एंडी के नाम से जानते हैं और इसके पीछे काफी अच्छा कारण भी है. साल 2005 में एंडी ने इंटरमिलान को छोड़कर एवरटन से करार किया था. जिस समय फुटबॉल क्लब में खिलाड़ियों को ज्यादा पैसा नहीं मिलता था और नये खिलाड़ियों को बेहद कम पैसे में शामिल किया जाता था, उस दौरान एजैक्स के इस खिलाड़ी को काफी बड़ी रकम में टीम में शामिल किया गया था.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

पत्नी ने पीछे लगाया जासूस


हालांकि टीम से जुड़ने के बाद एंडी वान डेर मेड की नजदीकी महिलाओं के साथ ज्यादा बढ़ गई. वो अक्सर लिवरपूल की गलियों में रात में काम करेन वाली महिलाओं के साथ देखे जाते थे और जब बात बहुत बढ़ गई तो उनकी पत्नी को एक प्राइवेट जासूस हायर करना पड़ा जो उनकी हकीकत का पता लगा सके. 


उनकी पत्नी ने जासूस को उनके पति के खिलाफ सबूत एकत्रित करने का जिम्मा दिया और उसने भी उनके लिये वीडियोज और फोटोज लाकर दिये जिसमें वो एक वेश्या के साथ नजर आये.  वैन डार मेड ने हाल ही में अपनी बुक द नेक्स्ट बिग थिंग को रिलीज किया जिसमें उन्होंने इसका खुलासा किया है.


रंगे हाथों पत्नी ने एंडी को चीटिंग करते पकड़ा


उन्होंने लिखा,'एक प्राइवेट डिटेक्टिव के पास मेरी और मेरी नई गर्लफ्रेंड की कुछ फोटोज और वीडियोज थी और फिर मेरी पत्नी ने मुझे फोन किया और पूछा कि मेरी नई गर्लफ्रेंड कैसी है. मैं तब भी उसके सामने बात मानने से इंकार कर रहा था.'


एंडी ने आगे बताया कि उनकी पत्नी ने इसके बाद उन्हें रंगे हाथों एक स्ट्रिपर के साथ भी सेक्स करते हुए पकड़ा जिसके बाद वो दोनों अलग हो गये. हालांकि एंडी इसके बाद भी नहीं सुधरे और लगातार संबंध बनाते नजर आये जिसका सफर लिवरपूल के स्ट्रिप क्लब में उस वक्त रुका जब उनकी मुलाकात एक डांसर लिसा के साथ हुई जिसके लिये उन्होंने लिखा है कि वो जॉर्डन की तरह और खूबसूरत कमाल हैं.


इसे भी पढ़ें- IND vs SA, 2nd T20I: गुवाहाटी के मैदान पर खतरे में पड़े खिलाड़ी, लाइव मैच के बीच मैदान पर घुसा सांप



Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.