Rahul Dravid: भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व विकेटकीपर और चयनकर्ता सबा करीम का मानना है कि भारत के एशिया कप के सुपर-4 से बाहर हो जाने के बाद से राहुल द्रविड़ इस बात को अच्छे से जानते हैं कि बतौर हेड कोच उनका हनीमून पीरियड खत्म हो गया है. सबा ने आगे बात करते हुए ये भी कहा कि राहुल द्रविड़ के लिये आगे आने वाले प्रोजेक्ट काफी खास होने वाले हैं और उन्हें बतौर हेड कोच आईसीसी टी20 विश्वकप 2022 और वनडे विश्वकप 2023 के लिये बहुत फूंक-फूंक कर और सकारात्मक सोच के साथ कदम रखने होंगे.
खत्म हो गया है राहुल द्रविड़ का हनीमून पीरियड
भारतीय टीम ने राहुल द्रविड़ के नेतृत्व में न्यूजीलैंड, वेस्टइंडीज (दो बार), श्रीलंका, इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज में जीत हासिल की है तो वहीं पर साउथ अफ्रीका के खिलाफ ड्रॉ खेला है. इसके बाद भारतीय टीम एशिया कप में बतौर डिफेंडिंग चैम्पियन खेलने उतरी थी लेकिन पहले पाकिस्तान और फिर श्रीलंका के हाथों सुपर-4 स्टेज पर मैच हारने के बाद फाइनल तक पहुंचने में नाकाम रही.
स्पोर्ट्स 18 के शो 'स्पोर्ट्स ओवर द टॉप' मे बात करते हुए करीम ने कहा,'खैर राहुल द्रविड़ इस बात को जानते हैं कि उनका हनीमून पीरियड खत्म हो गया है और वो एक जादूगर बनने की पूरी कोशिश कर रहे हैं. हालांकि अब तक वो जादू पूरा करने के लिये कच्चे पदार्थों को उसका आखिरी रूप देने में नाकाम रहे हैं. इसी की उनसे अपेक्षा की जा रही है और जल्द ही उनके लिये मुश्किल समय आने वाला है.'
आने वाले समय में बढ़ेगी चुनौती
सबा ने आगे बात करते हुए कहा कि टी20 विश्वकप और वनडे विश्वकप के रूप में दो आईसीसी के मेगा इवेंट सामने हैं. अगर भारत दोनों खिताब जीतने में कामयाब होता है तभी राहुल द्रविड़ संतुष्ट होंगे, क्योंकि उन्होंने कुछ उसी तरह की मेहनत की है. करीम ने राहुल द्रविड़ की कोचिंग में भारतीय टीम के लिये आने वाले नियमित नतीजों पर भी बात की जिसमें साउथ अफ्रीका में टेस्ट सीरीज हारना और इंग्लैंड के खिलाफ जीत रही सीरीज को ड्रॉ पर समाप्त करना भी शामिल है.
राहुल जानते हैं कैसे कहलायेगा सफल करियर
उन्होंने कहा,'अगर राहुल द्रविड़ को विकल्प मिले तो वो साउथ अफ्रीका की टेस्ट सीरीज और इंग्लैंड के आखिरी मैच में जरूर जीत हासिल करना चाहेंगे. वो हर द्वीपक्षीय सीरीज के नतीजे को उनसे बदलने को तैयार होंगे, लेकिन ये इस खेल का नेचर है जिसका सामना उन्हें करना पड़ रहा है. देखिये राहुल काफी समझदार व्यक्तित्व के खिलाड़ी रहे हैं और वो जानते हैं कि क्या कर के वो अपने कार्यकाल को सफल बता सकते हैं. सबसे पहले आईसीसी खिताब और नंबर 2 SENA देशों में जीत. मै टेस्ट जीत की बात नहीं कर रहा हूं. टेस्ट तब भी जीते जाते थे जब राहुल द्रविड़ खेला करते थे लेकिन सबसे जरूरी है सेना देशों में टेस्ट सीरीज जीतना. जब टीम वहां प्रदर्शन करेगी तभी राहुल द्रविड़ खुश होंगे.'
इसे भी पढ़ें- US Open में छाये भारतीय मूल के राजीव राम, लगातार दूसरी बार जीता डबल्स का खिताब
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.